लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

हिमाचल में वॉटर स्पोर्ट्स को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले राकेश वालिया को इंडियन एक्सीलेंस अवार्ड 2026 सम्मान

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल प्रदेश में जल क्रीड़ाओं को संगठित पहचान दिलाने के लिए राकेश वालिया को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान मिला। उनके नेतृत्व में प्रदेश के युवाओं ने वॉटर स्पोर्ट्स में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।

ऊना/पोंग डैम/वीरेंद्र बन्याल

भव्य समारोह में प्रदान किया गया राष्ट्रीय सम्मान
हिमाचल प्रदेश में वॉटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रीजनल वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर पोंग डैम के प्रभारी तथा अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के डिप्टी डायरेक्टर राकेश वालिया को इंडियन एक्सीलेंस अवार्ड-2026 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें लाडली फाउंडेशन के राज्य नेतृत्व द्वारा आयोजित एक विशेष समारोह में प्रदान किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

तीन संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
सम्मान समारोह का आयोजन लाडली फाउंडेशन, हिमाचल रेनबो स्टार क्लब और गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में रीजनल वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर पोंग डैम में किया गया। कार्यक्रम में खेल, समाज सेवा और एडवेंचर स्पोर्ट्स से जुड़े कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचाने में योगदान
समारोह में वक्ताओं ने कहा कि राकेश वालिया कई वर्षों से अपने विभाग के माध्यम से हिमाचल में वॉटर स्पोर्ट्स को व्यवस्थित रूप से विकसित कर रहे हैं। उनके प्रयासों से प्रदेश के युवा स्विमिंग, कयाकिंग, राफ्टिंग, ड्रैगन बोट और सेलिंग जैसी जल क्रीड़ाओं में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रहे हैं।

खेल को करियर से जोड़ने की दिशा में भी सक्रिय प्रयास
बताया गया कि राकेश वालिया केवल खेल प्रशिक्षण तक सीमित नहीं हैं, बल्कि युवाओं को खेल कोटे के माध्यम से सरकारी सेवाओं से जोड़ने के लिए भी मार्गदर्शन देते हैं। उनका उद्देश्य खिलाड़ियों को सुरक्षित भविष्य और सम्मानजनक रोजगार के अवसर दिलाना है।

लगभग तीन दशकों की सेवा और अनुशासन का सम्मान
संस्था प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि राकेश वालिया लगभग 29 वर्षों से अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली में सेवाएं दे रहे हैं। इस लंबे कार्यकाल में उन्होंने प्रशिक्षण व्यवस्था को मजबूत करने, खेल संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को प्रेरित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

हिमाचल को वॉटर स्पोर्ट्स हब बनाने की उम्मीद
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने राकेश वालिया को बधाई देते हुए विश्वास जताया कि उनके मार्गदर्शन में हिमाचल प्रदेश जल क्रीड़ाओं के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में अपनी पहचान और मजबूत करेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]