पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर पंचायत प्रतिनिधियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। समारोह में विकास कार्यों और जनसेवा के अनुभव साझा किए गए।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
सम्मान समारोह में साझा किए कार्यकाल के अनुभव
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
उप-तहसील जोल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत खरयालता (तलमेहड़ा) का पाँच वर्षीय कार्यकाल पूर्ण होने पर पंचायत सदस्यों एवं कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रधान राकेश धीमान ने की, जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, कर्मचारियों और क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान एवं सदस्यों ने अपने कार्यकाल के अनुभव साझा करते हुए बताया कि बीते पाँच वर्षों में विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता दी गई।
मूलभूत सुविधाओं में किए गए कार्य
पंचायत प्रतिनिधियों ने बताया कि जनता के सहयोग से सड़क, पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए। ग्रामीण हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण निर्णयों को भी पंचायत स्तर पर लागू किया गया।
पंचायत प्रतिनिधियों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट
विदाई समारोह के दौरान उप-प्रधान अशोक कुमार मोनू ने पंचायत प्रधान राकेश धीमान, पंचायत सचिव सुभाष चंद, पंचायत सदस्य वीरो देवी, आशा देवी, दीवान चंद, तरसेम लाल तथा सिलाई अध्यापिका किरण बाला को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने सभी प्रतिनिधियों और कर्मचारियों के समर्पित कार्यों की सराहना की।
खेल प्रतिभाओं को भी किया सम्मानित
समारोह में ग्राम पंचायत खरयालता के गांव के खेल प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता बंश ठाकुर, कराटे एवं ताई कमांडो की स्वर्ण पदक विजेता मानसी राणा और आयुष राणा को प्रशंसा पत्र और नगद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
अतिथियों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर उपस्थित कर्नल रघवीर सिंह ने पंचायत के सफलतापूर्वक पाँच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में पंचायत प्रधान राकेश धीमान और उप-प्रधान अशोक कुमार (मोनू) ने पंचायत सदस्यों, कर्मचारियों और ग्रामवासियों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। समारोह में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र शर्मा और कुलदीप सिंह ठाकुर सहित अन्य लोग भी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





