लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घुमारवीं में 69वीं राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, देशभर की टीमें पहुंचीं

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

घुमारवीं में राष्ट्रीय स्तर की छात्रा अंडर-19 हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए खेल वातावरण पूरी तरह तैयार है। देश के विभिन्न राज्यों से आई टीमें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं।

बिलासपुर/घुमारवीं

राष्ट्रीय स्तर के आयोजन से खेल माहौल उत्साहित
जिला बिलासपुर के घुमारवीं में 69वीं राष्ट्रीय स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-19 बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतिष्ठित आयोजन स्थानीय स्तर पर खेल संस्कृति को नई ऊर्जा देने वाला माना जा रहा है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उद्घाटन समारोह खेल मैदान में होगा आयोजित
प्रतियोगिता का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन समारोह पीएम श्री राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं के खेल मैदान में आयोजित होगा, जहां बड़ी संख्या में खिलाड़ी और अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

देशभर की 30 टीमें ले रहीं भाग
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और शैक्षणिक बोर्डों की कुल 30 टीमें हिस्सा ले रही हैं। कई राज्यों की टीमें अपने खिलाड़ियों और कोचों के साथ घुमारवीं पहुंच चुकी हैं, जिससे प्रतियोगिता का स्तर बेहद प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है।

खिलाड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं
आयोजन समिति और जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों एवं अधिकारियों के लिए आवास, भोजन, परिवहन, चिकित्सा और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था की गई है। खेल मैदान को राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार किया गया है तथा एक साथ दो कोर्ट पर मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं।

पहले दिन खेले जाएंगे रोमांचक मुकाबले
प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न टीमों के बीच कई मुकाबले निर्धारित किए गए हैं। दोपहर सत्र से शुरू होने वाले मैचों में अलग-अलग राज्यों की टीमें आमने-सामने होंगी, जिससे खेल प्रेमियों को उच्च स्तरीय प्रदर्शन देखने का अवसर मिलेगा।

घुमारवीं को मिल रही राष्ट्रीय पहचान
स्थानीय लोगों में इस बड़े आयोजन को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। उनका मानना है कि इस प्रतियोगिता से न केवल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा, बल्कि घुमारवीं और बिलासपुर जिले की पहचान भी राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूत होगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]