जिला सिरमौर में पुलिस ने मादक पदार्थ और आबकारी अधिनियम के तहत दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए बरामदगी के आधार पर केस दर्ज किए हैं। दोनों मामलों की जांच संबंधित थानों द्वारा की जा रही है।
सिरमौर/पांवटा साहिब
मोटरसाइकिल सवार से 8.54 ग्राम स्मैक बरामद
पांवटा साहिब में तैनात स्पेशल डिटेक्शन टीम ने निर्माणाधीन पुल भूपपुर की ओर से आ रहे एक मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए रोका। तलाशी लेने पर बाइक सवार के कब्जे से 8.54 ग्राम स्मैक/हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान ताहिर पुत्र अक्तर अली निवासी फतेहपुर, तहसील सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की तफ्तीश जारी है और आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लेने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है।
संगड़ाह क्षेत्र में अवैध शराब बरामद
एक अन्य कार्रवाई में पुलिस थाना संगड़ाह की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान जागर सिंह निवासी गांव गतलोग, डाकघर भजौण्ड, तहसील नौहराधार के घर से 5000 मिलीलीटर नाजायज शराब बरामद की गई।
आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज
बरामदगी के बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की आगे की तफ्तीश जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





