ग्राम पंचायत डीहर में पांच वर्षों तक सेवाएं देने वाले जनप्रतिनिधियों को सामूहिक रूप से सम्मानित किया गया। समारोह में ग्रामीण विकास, पारदर्शिता और जनसहभागिता की भूमिका को विशेष रूप से रेखांकित किया गया।
ऊना/डीहर/वीरेंद्र बन्याल
पंचायत भवन में जुटा जनसमुदाय
उपमंडल बांगना के अंतर्गत ग्राम पंचायत डीहर में पंचायत प्रतिनिधियों के पांच वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम पंचायत भवन एवं सार्वजनिक स्थल पर संपन्न हुआ, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण, सामाजिक कार्यकर्ता, युवा वर्ग तथा पूर्व एवं वर्तमान जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जनसेवा और विकास कार्यों को मिला सम्मान
समारोह का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने कार्यकाल के दौरान किए गए विकास कार्यों, जनहित प्रयासों और पंचायत को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाने के योगदान को सम्मानित करना रहा। वक्ताओं ने कहा कि पंचायत स्तर पर किए गए छोटे लेकिन ठोस कार्य ही गांव के समग्र विकास की मजबूत नींव रखते हैं।
युवा समाजसेवी की पहल को मिली सराहना
कार्यक्रम का संचालन और आयोजन युवा समाजसेवी विजय शर्मा सन्नी के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों ने बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने और ग्रामीणों की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने की दिशा में सराहनीय कार्य किए हैं। ग्रामीणों ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जनप्रतिनिधियों का मनोबल बढ़ाते हैं।
जनप्रतिनिधियों को शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट
इस अवसर पर पंचायत प्रधान, उप प्रधान, पंचायत सचिव, वार्ड सदस्यों सहित विभिन्न कर्मियों और सहयोगियों को शॉल, उपहार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए ग्रामीणों के सहयोग को अपनी उपलब्धियों का आधार बताया।
सहयोग और पारदर्शिता पर दिया गया जोर
प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान जनसहभागिता, पारदर्शिता और आपसी सहयोग को प्राथमिकता दी गई। उन्होंने ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास जताया कि भविष्य में भी पंचायत और जनता मिलकर विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे।
आत्ममंथन और भविष्य की योजनाओं का अवसर
समारोह के समापन पर कहा गया कि कार्यकाल पूर्ण होना केवल औपचारिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि भविष्य की योजनाओं को और प्रभावी बनाने का अवसर भी है। पंचायत और ग्रामीणों के बीच निरंतर संवाद बनाए रखने पर भी बल दिया गया।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





