लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बेलुए बुरा आया जमाना” पहाड़ी नाटी पर बधोरली उत्सव में झूमे दर्शक

Shailesh Saini | 31 जनवरी 2026 at 8:47 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजेश धाल्टा और अन्य कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समां, नववर्ष पर हुआ भव्य सांस्कृतिक आयोजन

हिमाचल नाऊ न्यूज राजगढ़

नववर्ष के उपलक्ष्य पर शिरगुल युवा क्लब के सौजन्य से आयोजित बधोरली उत्सव में पहाड़ी संस्कृति की शानदार झलक देखने को मिली। उभरते युवा कलाकार राजेश धाल्टा ने “बेलुए बुरा आया जमाना, दिल देखी रो लाणा” नामक पहाड़ी नाटी प्रस्तुत कर पूरे पंडाल को झूमने पर मजबूर कर दिया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

सांस्कृतिक उत्सव में धाल्टा कला मंच के कलाकारों के अलावा प्रसिद्ध कलाकार राजेश धाल्टा, मधुमिता धीमान और सुमन सोनी सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

मधुमिता धीमान ने “तू तो बसी गोई दिल दी मेरे प्यारिए, हाय रे मेरिए जोनसारिए” गीत पर प्रस्तुति दी, जिस पर युवा वर्ग भावुक होकर झूमता नजर आया।

कार्यक्रम का शुभारंभ सेवानिवृत्त शिक्षक प्रेमपाल आर्य ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर जीवन सिंह राणा और सुशील भृगु विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम को पहलवान सोहनलाल शर्मा द्वारा प्रायोजित किया गया, जिनका आयोजन समिति की ओर से भव्य स्वागत किया गया।

समापन समारोह में सेवानिवृत्त बीपीईओ चेतराम शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ स्नेह शर्मा, डिंपल शर्मा, ग्राम पंचायत प्रधान संध्या धीमान, नीलकमल शर्मा और राजेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि चेतराम शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि पहाड़ी गीतों और नाटियों से हिमाचल प्रदेश की देशभर में अलग पहचान है।

ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से युवाओं को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जुड़ने का अवसर मिलता है, जिससे प्रदेश की सभ्यता और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण होता है।

शिरगुल युवा क्लब के प्रधान पवन शर्मा ने बताया कि यह सांस्कृतिक कार्यक्रम बीते कई वर्षों से निरंतर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान किया जाता है।

उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्र की जनता और सहयोगियों का आभार जताया। आयोजन के दौरान उपस्थित लोगों के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई थी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]