प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध समर्थन मूल्य में की गई वृद्धि का सकारात्मक असर सिरमौर जिला के उप-मंडल सराहां में स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। दूध उत्पादन से जुड़े पशुपालकों की आय में वृद्धि होने से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को नई मजबूती मिली है।
सिरमौर/सराहां
दूध के बढ़े दामों से बढ़ी आमदनी
सरकार ने गाय के दूध का समर्थन मूल्य 51 रुपये प्रति लीटर तथा भैंस के दूध का 61 रुपये प्रति लीटर निर्धारित किया है। इस फैसले से दुग्ध उत्पादन से जुड़े किसानों को उनके परिश्रम का बेहतर मूल्य मिलने लगा है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार दर्ज किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सहकारी समितियों के माध्यम से नियमित आपूर्ति
जिला सिरमौर में मिल्क फेड के अंतर्गत संचालित दुग्ध केंद्रों से जुड़ी 37 सहकारी समितियों के माध्यम से 1562 दुग्ध उत्पादक नियमित रूप से दूध आपूर्ति कर रहे हैं। समर्थन मूल्य बढ़ने का सीधा लाभ इन सभी पशुपालकों तक पहुंच रहा है।
किसानों का बढ़ा उत्साह
पशोग गांव के दुग्ध उत्पादक श्याम दत्त गौतम का कहना है कि दूध के दामों में हुई बढ़ोतरी से उन्हें अच्छा लाभ हुआ है। पहले कई पशुपालक दूध उत्पादन से दूरी बना रहे थे, लेकिन अब बढ़े हुए दामों से लोगों की रुचि फिर बढ़ी है और वे अधिक पशुपालन की ओर लौट रहे हैं।
बाजार की दिक्कतों से मिली राहत
धिनी पंचायत क्षेत्र के दुग्ध उत्पादक भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि पहले दूध बेचने के लिए छोटे बाजारों में भटकना पड़ता था, लेकिन अब सहकारी समिति के माध्यम से उन्हें उचित मूल्य और समय की बचत दोनों मिल रही हैं। इससे उनका श्रम और खर्च कम हुआ है।
उत्पादन में भी दिखा इजाफा
चनेना गांव के दुग्ध उत्पादक धर्म सिंह पुंडीर के अनुसार दूध के दाम बढ़ने के बाद उनकी सोसायटी में दूध की आपूर्ति में उल्लेखनीय बढ़ोतरी हुई है। पहले जहां उत्पादन घट रहा था, अब प्रतिदिन सैकड़ों लीटर दूध सहकारी सभा को दिया जा रहा है।
गुणवत्ता आधारित बेहतर मूल्य
डिंगरी मणिघाट दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति के सचिव प्रवीन ठाकुर ने बताया कि उच्च गुणवत्ता वाले दूध के लिए कुछ मामलों में निर्धारित दर से भी अधिक मूल्य दिया जा रहा है। इससे पशुपालकों का उत्साह बढ़ा है और दूध उत्पादन में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





