लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहारी में चौकीमन्यार विद्यालय के स्वास्थ्य से जुड़े छात्रों का वार्षिक विशेष स्वास्थ्य प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

विद्यालय के छात्रों के लिए आयोजित चार दिवसीय शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी व्यावहारिक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों ने प्राथमिक उपचार, स्वच्छता और जांच प्रक्रियाओं की समझ विकसित की।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

चार दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उप तहसील जोल के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहारी में वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौकीमन्यार के वार्षिक चार दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य से जुड़े 17 छात्र-छात्राओं ने विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया। छात्र विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव रांगड़ा की अनुमति तथा स्वास्थ्य केयर अध्यापक सोनिका कुमारी और अंजू बाला के नेतृत्व में प्रशिक्षण के लिए पहुंचे।

स्वास्थ्य सेवा के मूलभूत सिद्धांतों की दी जानकारी

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य छात्रों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, प्राथमिक उपचार और स्वास्थ्य सेवा के मूलभूत सिद्धांतों की व्यावहारिक जानकारी देना था। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञों ने स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़े विभिन्न विषयों पर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया।

रक्त जांच और स्वास्थ्य परीक्षण का अभ्यास

कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर वंदना कुमारी और लैब टेक्नीशियन प्रीति ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को खून की जांच, ब्लड प्रेशर और शुगर टेस्ट करने का प्रशिक्षण दिया। छात्रों ने प्रशिक्षण में गहरी रुचि दिखाई और संवादात्मक सत्रों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया।

स्वच्छता और आपातकालीन देखभाल पर जोर

प्रशिक्षण के दौरान व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण, रोगों की रोकथाम, प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक कदमों की जानकारी दी गई। इस प्रकार के व्यावहारिक प्रशिक्षण से छात्रों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ी।

भविष्य में भी ऐसे शिविरों का संकल्प

विद्यालय प्रशासन ने इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत उपयोगी बताया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट नीरज कुमार, फैमिली हेल्थ वर्कर सरिता ठाकुर, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर बांद्रा कुमारी, लैब टेक्नीशियन प्रीति ठाकुर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]