संगड़ाह क्षेत्र की महिला मंडलों को बैठकों और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए आवश्यक फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया। पहल का उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर महिला सहभागिता को मजबूत करना और सुविधाएं बढ़ाना है।
सिरमौर/संगड़ाह
10 पंचायतों के 57 महिला मंडलों को मिला लाभ
सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कनयाल ने संगड़ाह क्षेत्र की 10 पंचायतों के अंतर्गत आने वाले 57 महिला मंडलों को लगभग 900 कुर्सियां भेंट कीं। यह फर्नीचर महिला मंडलों की बैठकों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और सामुदायिक आयोजनों में उपयोग के लिए उपलब्ध करवाया गया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
लगातार मिल रही थी फर्नीचर की मांग
जिला परिषद अध्यक्ष ने बताया कि महिला मंडलों की ओर से बैठने की उचित व्यवस्था को लेकर लंबे समय से मांग उठाई जा रही थी। इस आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए 15वें वित्त आयोग के बजट से फर्नीचर उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया पूरी की गई।
महिला सम्मेलन में बड़ी संख्या में रही भागीदारी
संगड़ाह विश्राम गृह परिसर में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान यह वितरण किया गया, जिसमें करीब 400 महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।
महिला सहयोग को बताया विकास की आधारशिला
इस अवसर पर कहा गया कि क्षेत्र की महिलाओं ने सामाजिक और विकासात्मक गतिविधियों में लगातार सक्रिय भूमिका निभाई है। महिला सशक्तिकरण को ग्रामीण विकास की महत्वपूर्ण कड़ी बताते हुए भविष्य में भी महिलाओं से जुड़ी जरूरतों को प्राथमिकता देने की बात दोहराई गई।
सामुदायिक गतिविधियों को मिलेगा बढ़ावा
फर्नीचर उपलब्ध होने से महिला मंडलों की नियमित बैठकें, जागरूकता कार्यक्रम और सामूहिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगी। इससे गांव स्तर पर संगठित भागीदारी और सामाजिक संवाद को भी मजबूती मिलने की उम्मीद जताई गई।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





