गुरु रविदास जयंती पखवाड़े में बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष—कांग्रेस सरकार साढ़े तीन साल में विकास में विफल, जनता को कर रही गुमराह
नाहन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि संत शिरोमणी गुरु रविदास द्वारा दिया गया “मन चंगा तो कठौती में गंगा” का संदेश युगों-युगों से समाज को समानता, समरसता और भाईचारे का मार्ग दिखाता आ रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास का जीवन और उनके विचार आज भी राष्ट्र और समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

डॉ. बिंदल शनिवार को संत गुरु रविदास जयंती पखवाड़े के अवसर पर नाहन नगर सहित धारटी क्षेत्र के काटल, कैलाश और कटोरड़ में आयोजित कार्यक्रमों में भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने नाहन स्थित संत गुरु रविदास मंदिर में माथा टेका और पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया।
उन्होंने कहा कि गुरु रविदास न केवल महान संत थे, बल्कि समाज सुधारक भी थे, जिन्होंने जाति-भेद से ऊपर उठकर मानवता, श्रम और समानता का संदेश दिया। उनके विचार आज के समाज में और अधिक प्रासंगिक हो गए हैं।
कार्यक्रमों के दौरान स्थानीय जनसमस्याओं पर चर्चा करते हुए डॉ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में विकास पूरी तरह ठप हो चुका है और सरकार की उपलब्धि शून्य है।
डॉ. बिंदल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के समय धारटी क्षेत्र में सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल से जुड़े करोड़ों रुपये के विकास कार्य शुरू किए गए थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आते ही इन कार्यों को जानबूझकर लटका दिया। न तो अधूरे कार्य पूरे किए गए और न ही कोई नया विकास कार्य शुरू किया गया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार जनता के सवालों से बचने के लिए धरना-प्रदर्शन और बयानबाजी के जरिए ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। लेकिन प्रदेश की जनता अब सब कुछ समझ चुकी है और कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों से तंग आ चुकी है।
डॉ. बिंदल ने दावा किया कि जनता अब बदलाव का मन बना चुकी है और आने वाले समय में प्रदेश से कांग्रेस सरकार को विदा करने का फैसला करेगी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





