HNN/ राजगढ़
राजगढ़ उपमंडल में 5 नवम्बर को कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए 11 केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी एसडीएम एवं अध्यक्ष उपमंडलीय कोविड टास्क फोर्स कमेटी राजगढ़ सुरेन्द्र मोहन ने दी।
उन्होंने बताया कि 05 नवम्बर को सिविल अस्पताल राजगढ़, पबियाना, आंगनवाड़ी केंद्र में नेरीकोटली, पंचायत घर करगाणू, राजकीय प्राथमिक स्कूल धनेच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हाब्बन, आंगनवाड़ी केंद्र पालू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फागू, राजकीय प्राथमिक स्कूल नेहरटी, आंगनवाड़ी केंद्र देवठी मजगांव और ग्राम पंचायत शलाना में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई जाएगी।
एसडीएम ने संबंधित क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि सभी पात्र व्यक्ति इन निर्धारित केंद्रों पर जाकर कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाएं ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीन की दूसरी डोज लगाने से वंचित न रहे।