लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Exclusive by: Shailesh Saini

Shri Renuka Ji Dam Project / राष्ट्रीय महत्व की बहुउद्देशीय श्री रेणुकाजी बांध परियोजना की तमाम आपत्तियां क्लीयर

सैर जगास पंचायत में पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ : ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने के लिए पुस्तकालय का तोहफा

Published ByHNN Desk Nahan Date Dec 1, 2024

राजगढ़

सार्वजनिक पुस्तकालय का शुभारंभ: ग्रामीण शिक्षा को नई दिशा

राजगढ़ की ग्राम पंचायत सैर जगास के पबियाना गांव में पब्लिक लाइब्रेरी का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी राजगढ़, तपेंद्र नेगी के करकमलों द्वारा किया गया। इस पुस्तकालय की स्थापना सीबीओ प्रोजेक्ट, संदेश ग्राम संगठन, पंचायत कार्यकारिणी, एनआरएलएम स्टाफ, महिला मंडल पबियाना, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के समस्त स्टाफ और ग्रामवासियों के सहयोग से महिला मंडल भवन में की गई है। इस अवसर पर उन्होंने सभी सहयोगियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पुस्तकालय बच्चों को पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आदर्श माहौल प्रदान करेगा।

पुस्तकालय ग्रामीण शिक्षा के केंद्र बिंदु के रूप में

मुख्य अतिथि ने कहा कि सैर जगास और आसपास की पंचायतों के बच्चे इस पुस्तकालय का उपयोग अपनी शैक्षणिक उन्नति के लिए कर सकेंगे। उन्होंने स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.एस. नेगी, दिनेश शर्मा, प्रदीप भोटा, स्कूल स्टाफ और पंचायत कार्यकारिणी को लाइब्रेरी के लिए किताबें, समाचार पत्र, और बैठने की व्यवस्था हेतु बेंच उपलब्ध कराने का आश्वासन देने के लिए धन्यवाद दिया।

पुस्तक दान और भविष्य की योजनाएं

लाइब्रेरी के शुभारंभ के अवसर पर स्थानीय लोगों ने 40 किताबें दान कीं। मुख्य अतिथि ने पुस्तकालय में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में हर संभव सहयोग देने का वादा किया। इस पहल से न केवल शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों की प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता के अवसर भी बढ़ेंगे।

Join Whatsapp Group +91 6230473841