Himachalnow / रराजगढ़
सहायक अभियंता अंकित वर्मा बोले समय निकल जाने पर काट दिया जाएगा कनेक्शन
राजगढ़ विद्युत उप मंडल में बिजली मीटर के खाता संख्या को आधार कार्ड (केवाईसी) से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल राजगढ़ अंकित वर्मा ने बताया कि केवाईसी करवाने की अंतिम तिथि 20 दिसंबर निर्धारित की गई है।
केवाईसी न करवाने पर नहीं मिलेगी सब्सिडी
अंकित वर्मा ने बताया कि केवाईसी न करवाने की स्थिति में उपभोक्ता को जनवरी माह के दौरान बिजली खपत पर मिलने वाली सब्सिडी नहीं मिलेगी। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अपने विद्युत मीटर की केवाईसी अनिवार्य रूप से तय सीमा के भीतर करवाएं।
केवाईसी करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
केवाईसी करवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पुराना बिजली बिल और मोबाइल सेट साथ लाना जरूरी होगा। उपभोक्ता को अपना मोबाइल सेट साथ में रखना होगा जिसका नंबर आधार लिंक होना चाहिए।
केवाईसी करवाने के लिए समय और स्थान
उपभोक्ता विद्युत उप मंडल कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में आकर केवाईसी करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, जिन उपभोक्ताओं ने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं, वे भी समय पर बिजली बिल जमा करवा दें, अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं का विद्युत कुनेक्शन काट दिया जाएगा।