Himachalnow / सिरमौर
राजगढ़ कॉलेज में संपन्न हुई छात्र वर्ग जूडो प्रतियोगिता, विजेताओं को किया गया सम्मानित
हिमाचल नाऊ न्यूज़ राजगढ़
राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में आयोजित 33 वीं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इंटर कालेज जूडो प्रतियोगिता में सोलन कालेज ओवरआल चैंपियन रहा । जबकि छात्र वर्ग में सोलन कालेज विजेता बना।
प्रतियोगिता में हमीरपुर कालेज फर्स्ट रनर अप और इन्दोरा कालेज सेकंड रनर अप रहा । छात्रा वर्ग में संजोली कालेज शिमला को चैंपियन का खिताब मिला जिसमें ,
जिसमें सोलन कालेज फर्स्ट रनर अप और हमीरपुर कालेज सेकंड रनर अप रहा । प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सोलन महाविद्यालय से सेवानिवृत प्राचार्य रीता शर्मा बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई । उन्होंने राजगढ़ महाविद्यालय प्रवंधन पहली बार इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई का पात्र बताया।
उन्होंने कहा कि जुडो खेल जहाँ आत्मरक्षा में सहायक है वहीं यह हमे स्वस्थ भी रखता है । उन्होंने युवाओ में बढ़ रही नशे की लत पर चिंता व्यक्त की और विद्यार्थियों से इससे दूर रहने का आह्वान किया । उन्होंने विजेता और उपविजेता खिलाडियों को मेडल व् प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।
इससे पहले मेजबान महाविद्यालय राजगढ़ के प्राचार्य राजेन्द्र वर्मा व् प्रतियोगिता के प्रभारी डा० शशि किरण ने मुख्यातिथि को सम्मानित किया । जुडो के सीनियर कोच कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 27 महाविद्यालयों के लगभग 130 छात्र व् छात्रा खिलाडियों ने अलग अलग भार वर्ग में हिस्सा लिया |
छात्रा वर्ग 48 किलोभार वर्ग में संजौली कालेज की आरती ठाकुर ने गोल्ड , आर के एम् वी कालेज की काशवी गांगटा ने सिल्वर व सोलन कालेज की आरती व लाम्बाथाच कालेज की कृति चौहान ने ब्रोंज मेडल अपने नाम किया ।
52 किलोभार वर्ग में सोलन कालेज की यामिनी शर्मा ने गोल्ड , संजौली कालेज की दिव्यांशी ने सिल्वर तथा आर के एम् वी कालेज की वंशिका व बिलासपुर कालेज की मेघा ने ब्रोंज मेडल जीता ।
57 किलोभार वर्ग में हमीरपुर कालेज की अर्पिता ने गोल्ड , संजौली कालेज की अंकिता शर्मा ने सिल्वर तथा मंदी कालेज की शिवानी व ऊना कालेज की नेंसी ने ब्रोंज मेडल हासिल किया।
63 किलोभर वर्ग में सोलन कालेज की लक्षिता ने गोल्ड व हमीरपुर कालेज की कालिंदी ने सिल्वर , 70 किलोभर वर्ग में सोलन कालेज की गुंजन , 78 किलोभार वर्ग से कम में संजौली कालेज की अंकिता तथा 78 किलोभार वर्ग में बिलासपुर कालेज की निर्जल ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
छात्र वर्ग में 60 किलोभार वर्ग में सोलन कालेज के अभिषेक , 66 किलोभार वर्ग में हमीरपुर कालेज के आरिंजय , 73 किलोभार वर्ग में इन्दोरा कालेज के चिराग , 81 किलोभार वर्ग में हमीरपुर कालेज के वैभव शर्मा , 90 किलोभार वर्ग में सोलन कालेज के अनिल , 100 किलोभार वर्ग से कम में सोलन कालेज के कुशल ठाकुर तथा 100 प्लस किलोभार वर्ग में नालागढ़ कालेज के गौरव ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया ।