Himachalnow / नाहन
लाखों टन मिनरल एक ही रात में होते हैं हरियाणा में एंटर, सरकार को करोड़ों का चूना
नाहन विधानसभा सभा क्षेत्र के अंतर्गत सक्रिय हुए हरियाणा के खनन माफिया ने अवैध खनन के तमाम पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अवैध खनन के इस काले कारोबार में स्थानीय हिमाचल का माफिया भी इस नेटवर्क के साथ जुड़ गया है। औद्योगिक क्षेत्र काला अंब पंचायत के अंतर्गत नागल गांव सुकेती रोड पर करीब 1 साल से भी अधिक समय से अवैध माइनिंग का धंधा जमकर चल रहा है। बड़ी बात तो यह है कि हरियाणा में नायब सिंह सैनी की सरकार बनते ही स्टोन क्रेशर और अवैध माइनिंग पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया गया है।
हरियाणा में अचानक बंद हुए माइनिंग कारोबार के बाद माइनिंग माफिया ने हिमाचल बॉर्डर का रुख कर लिया। राजनीतिक रसूख और पैसे के दम पर माफिया सिंडिकेट ने जबरदस्त खेल खेला। हिमाचल बॉर्डर पर स्टोन क्रेशर चलाने वाले हरियाणा के इस बड़े माफिया ने फॉरेस्ट और स्थानीय पुलिस के कुछ कर्मियों के साथ पक्की सांठगांठ कर ली। इस बात की पुष्टि इसलिए भी हो जाती है कि जिस क्षेत्र में यह अवैध माइनिंग हो रही है, वहां से हिमाचल और हरियाणा के बीच में एंट्री बैरियर भी लगा हुआ है।
इन दोनों प्रमुख बैरियर्स पर फॉरेस्ट विभाग और पुलिस विभाग पूरी तरह सक्रिय रहता है। ऐसे में बगैर दोनों विभागों की सांठगांठ के माइनिंग के ट्रक तो दूर, एक बोरी रेत अथवा बजरी भी क्रॉस नहीं हो सकती। मीडियाकर्मियों के द्वारा जान को हथेली पर रखकर इस पूरे नेटवर्क सहित सपोर्ट की भी ग्राउंड रिपोर्टिंग की गई। सूत्र के द्वारा हमें यह भी जानकारी मिली कि प्रति चक्कर नाइट ड्यूटी पर तैनात फॉरेस्ट कर्मी तथा पुलिस को हजार-हजार रुपए दिए जाते हैं।
पूरी रात में 100 से भी अधिक टिप्परों के द्वारा चक्कर हिमाचल से हरियाणा में लगाए जाते हैं। 5 से ₹7000 प्रति चक्कर माफिया की इनकम होती है। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि एक रात में कितना मुनाफा माफिया के द्वारा कमा कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है।
हैरानी तो इस बात की है कि इस अवैध खनन के कार्य में पंचायत से जुड़ा कांग्रेसी नेता भी शामिल है। खनन माफिया और यह कांग्रेसी नेता आपस में रिश्तेदार बताए जाते हैं। जाहिर-सी बात है यह स्थानीय नेता अपने रसूख और प्रभाव के दम पर अवैध कारोबार को चलवा रहा है। मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार माफिया के द्वारा नागल गांव के सुरेंद्र कुमार, फुलाराम, सिंग राम, ज्ञानचंद की कई एकड़ की जमीन से यह अवैध खनन चलाया जा रहा है।
इस अवैध कारोबार के कर्ताधर्ता दोनों हिमाचल के साथ लगते हरियाणा के एक गांव के रहने वाले हैं। जिनका एक सहयोगी सुकेती का रहने वाला है। जिस क्रशर पर यह माइनिंग मटेरियल जाता है, वह क्रशर काला अंब-सडोरा रोड पर है। इस क्रशर पर हाल ही में हरियाणा सीएम फ्लाइंग स्क्वाड के द्वारा छापा भी मारा गया था। क्रशर को बंद करने के आदेश भी दिए गए थे। बावजूद इसके, हरियाणा प्रशासन को चकमा देते हुए यह क्रशर रात को चलाया जाता है।