नशे के खिलाफ अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस ने कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चेकिंग के दौरान एक दंपती को चरस के साथ पकड़ा है। बरामदगी के आधार पर एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
बिलासपुर/घुमारवीं
नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया वाहन
घुमारवीं थाना पुलिस ने बलोह टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की। इसी दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर वाहन से नशीला पदार्थ बरामद हुआ।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
बैग से 4.053 किलोग्राम चरस बरामद
पुलिस जांच के दौरान कार में रखे एक भूरे रंग के बैग से 4.053 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस के अनुसार वाहन पंजाब की दिशा में जा रहा था और मामले की कड़ियां अन्य स्थानों से जुड़ी होने की आशंका पर जांच की जा रही है।
पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज
वाहन चालक की पहचान टेक सिंह निवासी गांव रोपा, डाकघर मंगलौर, तहसील बंजार, जिला कुल्लू के रूप में हुई है। कार में उसकी पत्नी प्रेमलता भी मौजूद थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर हिरासत में लिया है।
सप्लाई नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि नशा तस्करी से जुड़े संभावित नेटवर्क और आपूर्ति श्रृंखला की जानकारी जुटाई जा सके। मामले की आगे की जांच जारी है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





