लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

घुमारवीं में पहली बार राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता, 1 से 5 फरवरी तक होगा आयोजन

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता की मेजबानी घुमारवीं के लिए गौरव का विषय बनने जा रही है। इस आयोजन से युवाओं और छात्राओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलने के साथ क्षेत्र को नई पहचान मिलेगी।

बिलासपुर/घुमारवीं

राष्ट्रीय खेल आयोजन को लेकर उच्च स्तरीय बैठक

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

नगर एवं ग्राम नियोजन, आवास, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में पहली बार राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने इसे पूरे जिला बिलासपुर के लिए गर्व का विषय बताते हुए कहा कि इससे प्रदेश और घुमारवीं दोनों को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर अलग पहचान मिलेगी।

1 से 5 फरवरी तक होगा प्रतियोगिता का आयोजन

राजेश धर्माणी खंड विकास अधिकारी कार्यालय घुमारवीं के सम्मेलन कक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय अंडर-19 छात्रा हैंडबॉल प्रतियोगिता 1 से 5 फरवरी तक आयोजित होगी, जिसमें देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से लगभग 40 टीमें भाग लेंगी। प्रतियोगिता में करीब 800 खिलाड़ी और अधिकारी शामिल होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ, शिक्षा मंत्री समापन करेंगे

मंत्री ने बताया कि यह प्रतियोगिता घुमारवीं स्थित राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के परिसर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे, जबकि समापन समारोह की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर करेंगे। उन्होंने आयोजन की अनुमति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

सभी विभागों को आपसी समन्वय के निर्देश

राजेश धर्माणी ने कहा कि यह आयोजन केवल स्कूल शिक्षा विभाग तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें जिला प्रशासन और सभी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने, समयबद्ध व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने और खिलाड़ियों को सर्वोत्तम सुविधाएं देने के निर्देश दिए।

खिलाड़ियों को हिमाचल की संस्कृति से परिचित कराने पर जोर

मंत्री ने कहा कि देशभर से आने वाले खिलाड़ी हमारे मेहमान हैं और उन्हें हिमाचल की लोक कला, संस्कृति, खानपान और परंपराओं से भी रूबरू कराया जाना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा।

विभिन्न समितियों ने प्रस्तुत की कार्य योजनाएं

बैठक में आयोजन से जुड़ी विभिन्न समितियों—खानपान, ठहराव, परिवहन, सुरक्षा, प्रचार-प्रसार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वागत, स्टेज और चिकित्सा सुविधा—के प्रभारियों ने अपनी-अपनी कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।

पिछले दस वर्षों बाद राष्ट्रीय प्रतियोगिता

इससे पहले निदेशक स्कूल शिक्षा आशीष कोहली ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बताया कि पिछले दस वर्षों में प्रदेश में कोई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित नहीं हुई थी, जबकि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में यह तीसरी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता है।

प्रशासनिक अधिकारी रहे उपस्थित

बैठक में उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, एसडीएम गौरव चौधरी, सहायक आयुक्त राज कुमार सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]