लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

यूको आरसेटी ने बिलासपुर में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न किया

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

ग्रामीण युवाओं और स्वयं सहायता समूहों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से निशुल्क प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। प्रतिभागियों को स्वरोजगार योजनाओं और बैंकिंग सुविधाओं की भी विस्तृत जानकारी दी गई।

बिलासपुर

30 प्रतिभागियों ने सीखी मशरूम उत्पादन की तकनीकें
यूको ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) बिलासपुर द्वारा हरलोग पंचायत के पालटी गांव में 10 दिवसीय निशुल्क मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इसमें स्वयं सहायता समूहों और बीपीएल परिवारों से जुड़े 30 लोगों ने भाग लिया और व्यावहारिक तरीके से मशरूम उत्पादन की बारीकियां सीखीं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्रशिक्षुओं को प्रमाणपत्र और स्वरोजगार के लिए प्रेरणा
प्रशिक्षण समापन अवसर पर संस्थान के निदेशक अजय कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने प्रशिक्षुओं को मशरूम उत्पादन को स्वरोजगार के रूप में अपनाकर नियमित आय अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।

ग्रामीण युवाओं के लिए अनेक गतिविधियों में निशुल्क प्रशिक्षण
संस्थान के निदेशक ने बताया कि यूको आरसेटी, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की पहल है, जिसके माध्यम से बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को विभिन्न व्यवसायिक गतिविधियों में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। इनमें ड्रेस डिजाइनिंग, ब्यूटी पार्लर, रेशम कीट पालन, मशरूम उत्पादन, दुग्ध उत्पादन, बैग व खिलौना निर्माण, कंप्यूटर बेसिक और मोटर ड्राइविंग जैसे कोर्स शामिल हैं।

बैंकिंग योजनाओं और ऋण सुविधाओं की जानकारी
प्रशिक्षण के दौरान अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना और विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी भी दी गई। साथ ही स्वरोजगार के लिए मुद्रा लोन, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई और स्टैंड-अप इंडिया जैसी ऋण योजनाओं के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।

28 जनवरी से शुरू होगी ड्राइविंग ट्रेनिंग
संस्थान ने जानकारी दी कि 28 जनवरी से मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण का नया बैच शुरू किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी यूको आरसेटी बिलासपुर के फेसबुक पेज पर संदेश भेजकर, क्यूआर कोड स्कैन कर, संस्थान कार्यालय में आकर या 8988818600 नंबर पर संपर्क कर पंजीकरण कर सकते हैं।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]