लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Shimla Viral Video: रिज पर ट्रक और क्रेन दौड़ाने का वीडियो वायरल, पूर्व उपमहापौर ने की FIR दर्ज करने की मांग

Published ByHNN Desk Date Nov 30, 2024

Share On Whatsapp
Join Whatsapp Channel https://wa.me/channel/0029VaxC434HQbRx460cMK2z

Himachalnow / शिमला

रिज मैदान पर ट्रक और क्रेन दौड़ाने का मामला

राजधानी शिमला के रिज मैदान पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टैंक के हिस्से पर क्रेन और ट्रक दौड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना दिनभर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रही।


पूर्व उपमहापौर ने की FIR दर्ज करने की मांग

इस मामले को लेकर नगर निगम शिमला के पूर्व उपमहापौर टिकेंद्र पंवर ने एसपी शिमला को एक लिखित शिकायत दी है और इस घटना में एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि रिज मैदान के टैंक वाले हिस्से में किसी भी प्रकार के वाहन ले जाने पर पूरी तरह से पाबंदी है, और यहां इस नियम का उल्लंघन किया गया है।


हाईकोर्ट की मनाही और कार्यक्रम का आयोजन

गौरतलब है कि प्रदेश हाईकोर्ट ने रिज मैदान पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की मनाही की है। इसके बावजूद, यहां कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, जिससे कानून का उल्लंघन हो रहा है। पंवर ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से शिमला शहरवासियों की सुरक्षा खतरे में डाली जा रही है।


एफआईआर दर्ज करने की मांग

पूर्व उपमहापौर ने ट्रक और क्रेन मालिकों, वाहनों को रिज में प्रवेश देने वाले पुलिस अधिकारियों, जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि शिमला पुलिस ने इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं की तो वे प्रदेश उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।


रिज के टैंक पर खतरा

रिज पर स्थित टैंक की क्षमता 4.5 एमएलडी लीटर पानी की है। पंवर ने चेतावनी दी है कि यदि इस टैंक को कोई नुकसान पहुंचता है, तो यह शिमला शहर के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।


यह घटना शहरवासियों के लिए एक गंभीर सुरक्षा चिंता का कारण बन गई है, और मामले में उचित कार्रवाई की आवश्यकता है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

Join Whatsapp Group +91 6230473841