लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

आंधी-तूफान से काला अंब की पशुपति स्पिनिंग मिल को भारी नुकसान

Shailesh Saini | 25 जनवरी 2026 at 8:30 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

बॉयलर की चिमनी गिरी, फैक्ट्री की छत क्षतिग्रस्त

काला अंब

औद्योगिक क्षेत्र काला अंब की प्रमुख औद्योगिक इकाई पशुपति स्पिनिंग मिल में शुक्रवार को आई तेज आंधी, तूफान और बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के चलते फैक्ट्री की बॉयलर से जुड़ी मुख्य चिमनी टूटकर गिर गई, जिससे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

प्राप्त जानकारी के अनुसार आंधी की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बॉयलर की चिमनी पूरी तरह ध्वस्त हो गई। इसके साथ ही फैक्ट्री की छत को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

घटना के समय फैक्ट्री परिसर में कर्मचारी मौजूद थे, हालांकि गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ।

फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किए गए प्रारंभिक आकलन के अनुसार इस प्राकृतिक आपदा में मिल को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। नुकसान का विस्तृत आकलन किया जा रहा है और मरम्मत कार्य की तैयारी भी शुरू कर दी गई है।

फैक्ट्री के प्रबंधक राजेश गुप्ता ने बताया कि अचानक आई भारी आंधी के कारण यह नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बॉयलर की प्रमुख चिमनी पूरी तरह टूट गई है और फैक्ट्री की छत भी क्षतिग्रस्त हुई है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोई कर्मचारी घायल नहीं हुआ।

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में मौसम का मिजाज लगातार बदला हुआ है। तेज हवाओं और बारिश के कारण औद्योगिक क्षेत्र में अन्य इकाइयों को भी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]