शिलाई उपमंडल के रोनहाट क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार केंद्र पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
सिरमौर/शिलाई
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार
उपमंडल शिलाई के रोनहाट के समीप तालों खड्ड के पास कार संख्या HP-85-0428 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में 18 वर्षीय कुलदीप सिंह पुत्र जीत सिंह, निवासी गांव शरोग, डाकघर कांडो भटनोल, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर की मौके पर ही मौत हो गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
दो युवक गंभीर रूप से घायल
दुर्घटना में रघुबीर सिंह (21 वर्ष) पुत्र संतराम, निवासी गांव झकांडों, तहसील शिलाई तथा प्रकाश सिंह (17 वर्ष) पुत्र सायबू राम, निवासी गांव मुंडियाड गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तुरंत शिलाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उनकी हालत गंभीर होने पर पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
चालक ने कूदकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार हादसे के समय चालक वाहन के खाई में गिरने से पहले ही बाहर कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा
शिलाई अस्पताल के प्रभारी डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि मृतक कुलदीप सिंह का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है, जबकि घायलों का उच्च उपचार केंद्र में इलाज जारी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





