लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स का रोमांच, अंदरोली बना साहसिक पर्यटन का नया केंद्र

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

गोविंद सागर झील से सटा ऊना जिले का अंदरोली क्षेत्र अब एडवेंचर टूरिज्म और वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों के लिए तेजी से उभरते गंतव्य के रूप में अपनी पहचान बना रहा है। सुनियोजित प्रयासों के तहत शुरू की गई इन गतिविधियों से पर्यटन को नई दिशा मिलने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

सरकारी पहल से मिली पर्यटन को गति

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मार्गदर्शन में गोविंद सागर झील में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। कुटलैहड़ टूरिज्म डेवलपमेंट सोसाइटी के माध्यम से मेफील्ड एडवेंचर्स कंपनी के साथ वाटर स्पोर्ट्स संचालन का करार किया गया है, जिसके बाद अंदरोली क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों ने रफ्तार पकड़ ली है।

प्राकृतिक सौंदर्य के बीच रोमांचक गतिविधियां

चारों ओर पहाड़ों से घिरी गोविंद सागर झील की सुंदरता के बीच पर्यटकों के लिए बोटिंग, कयाकिंग, जेट स्की, एटीबी राइड, हॉट एयर बैलून, स्पीड बोट और ड्रैगन राइड जैसी गतिविधियां उपलब्ध कराई गई हैं। इन रोमांचक सुविधाओं ने अंदरोली को पर्यटन मानचित्र पर विशेष स्थान दिलाना शुरू कर दिया है।

भविष्य की बड़ी योजनाएं तैयार

उपायुक्त ने बताया कि आने वाले समय में बनाना-बम्पर राइड, वाटर जेटोवेटर, शिकारा, 100 सीटर से अधिक क्षमता वाला क्रूज, जिप लाइन, पैरा मोटरिंग, फ्लोटिंग जेट्टी और पैराग्लाइडिंग जैसी गतिविधियां भी शुरू की जाएंगी। यह पहल पर्यटन के विस्तार के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार को भी बढ़ावा देगी।

उपायुक्त ने स्वयं लिया अनुभव, परिवारों से की अपील

उपायुक्त जतिन लाल ने स्वयं परिवार सहित अंदरोली पहुंचकर हॉट एयर बैलून राइड सहित विभिन्न एडवेंचर गतिविधियों का अनुभव लिया। उन्होंने कहा कि अब परिवारों, बच्चों और युवाओं के लिए सुरक्षित वातावरण में रोमांचक गतिविधियों का यह एक बेहतरीन विकल्प बन गया है।

पारदर्शी प्रक्रिया से मिला संचालन अनुबंध

वाटर स्पोर्ट्स संचालन के लिए प्रतिस्पर्धी और पारदर्शी निविदा प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें मेफील्ड एडवेंचर्स ने 80 लाख 500 रुपये की सर्वाधिक बोली लगाकर अनुबंध प्राप्त किया। अतिरिक्त उपायुक्त ऊना की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष रूप से संपन्न की गई।

एडीबी से 10 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव

अंदरोली क्षेत्र को एडवेंचर टूरिज्म हब के रूप में विकसित करने के लिए एशियन विकास बैंक के माध्यम से 10 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव रखा गया है। साथ ही मंदली-लठियाणी पुल और सड़क परियोजना से क्षेत्र की कनेक्टिविटी बेहतर होने पर पर्यटन को और बल मिलेगा।

पर्यटकों ने सराहा अनुभव और सुरक्षा व्यवस्था

वाटर स्पोर्ट्स का आनंद लेने पहुंची ऊना की रीना ने बताया कि अंदरोली का वातावरण शांत और सुकूनदायक है। उन्होंने जेट स्की, कयाकिंग और बाइक राइड जैसी गतिविधियों का भरपूर आनंद लिया। उन्होंने कहा कि सभी गतिविधियों के लिए प्रशिक्षित और अनुभवी ट्रेनर उपलब्ध हैं, जिससे पर्यटक सुरक्षित महसूस करते हैं।

पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत होगा ऊना

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देकर युवाओं के लिए स्वरोजगार के अवसर सृजित करना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता है। गोविंद सागर झील में वाटर स्पोर्ट्स की शुरुआत इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था सशक्त होगी।

मुख्यमंत्री के विजन को मिल रहा धरातल पर स्वरूप

कुटलैहड़ के विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का विजन पर्यटन को प्रदेश की आर्थिक मजबूती का आधार बनाना है। अंदरोली में वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की शुरुआत इसी सोच का परिणाम है, जिससे क्षेत्र में रोजगार और विकास को नई गति मिलेगी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]