नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ऊना पुलिस ने टाहलीवाल क्षेत्र में प्रभावी कार्रवाई करते हुए चिट्टा के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
ऊना/वीरेंद्र बन्याल
यातायात चेकिंग के दौरान मिली बड़ी सफलता
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
ऊना पुलिस द्वारा थाना टाहलीवाल के अंतर्गत नियमित यातायात जांच के दौरान तीन व्यक्तियों के कब्जे से 28.32 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। पुलिस टीम ने सतर्कता बरतते हुए संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर तलाशी ली, जिसमें यह मादक पदार्थ बरामद हुआ।
तीनों आरोपी गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज
बरामदगी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।
नशा तस्करी के नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस ने बताया कि मामले में आगामी तफ्तीश जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि बरामद चिट्टा कहां से लाया गया था और इसके पीछे कौन-कौन लोग संलिप्त हैं।
नशे के खिलाफ अभियान रहेगा जारी
ऊना पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और नशा तस्करी में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





