लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

कुनिहार में चिट्टे की सप्लाई चेन पर पुलिस की चोट, सोलन से पंजाब तक कार्रवाई

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कुनिहार में पकड़े गए चिट्टे के मामले में अंतर्राज्यीय सप्लाई चेन का पर्दाफाश किया है। स्थानीय आरोपी की पूछताछ के बाद पुलिस ने पंजाब के जीरकपुर से मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार कर नेटवर्क की अहम कड़ी तोड़ दी है।

सोलन / कुनिहार

गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई से खुली सप्लाई चेन
जिला सोलन पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) ने गुप्त सूचना के आधार पर कुनिहार क्षेत्र के कोठी चौक के पास एक युवक को चिट्टे के साथ काबू किया। पकड़े गए आरोपी की पहचान चमन ठाकुर (30) निवासी गांव चम्यावल, तहसील अर्की के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से बरामद चिट्टे को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस रिमांड में हुआ बड़ा खुलासा
न्यायालय से पुलिस रिमांड मिलने के बाद की गई गहन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण में सामने आया कि चिट्टे की सप्लाई पंजाब के जीरकपुर क्षेत्र से की जा रही थी। इस इनपुट के आधार पर सोलन पुलिस की टीम ने तत्काल पंजाब में दबिश दी।

जीरकपुर से मुख्य सप्लायर गिरफ्तार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जीरकपुर (पंजाब) के ढकोली क्षेत्र से विशाल ठाकुर (26) निवासी आदर्श एन्क्लेव, एसएएस नगर मोहाली को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से भी चिट्टा बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में वह इस नेटवर्क का सक्रिय सप्लायर पाया गया है।

पुराने रिकॉर्ड भी खंगाल रही पुलिस
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार गिरफ्तार सप्लायर पूर्व में भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त रहा है और विभिन्न थानों में उसके खिलाफ केस दर्ज हैं। हाल ही में जमानत पर रिहा होने के बावजूद उसके दोबारा अवैध गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि हुई है।

नेटवर्क की अन्य कड़ियों पर नजर
सोलन पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले की जांच अभी जारी है और नशा तस्करी से जुड़े अन्य संपर्कों, खरीदारों व सहयोगियों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]