लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मुख्यमंत्री सुक्खू ने जसवां-प्रागपुर में 79.60 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन और शिलान्यास

हिमाचलनाउ डेस्क | 25 जनवरी 2026 at 7:36 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

कांगड़ा जिले के जसवां-प्रागपुर विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने 79.60 करोड़ रुपये की आठ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर क्षेत्र को बड़ी विकास सौगात दी। इन परियोजनाओं से प्रशासनिक, शैक्षणिक, पेयजल, बिजली, सड़क और सीवरेज सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।

कांगड़ा/प्रागपुर

प्रशासनिक और शैक्षणिक ढांचे को मिला विस्तार
मुख्यमंत्री ने कस्बा कोटला में 6.14 करोड़ रुपये की लागत से बने मॉडल करियर सेंटर, रक्कड़ में 78 लाख रुपये के ट्रेजरी कार्यालय भवन तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलेटी में 1.04 करोड़ रुपये की लागत से बने अतिरिक्त आवास का उद्घाटन किया। इसके साथ ही जसवां-प्रागपुर जल शक्ति विभाग के नवगठित मंडल के लिए 1.74 करोड़ रुपये के कार्यालय भवन का भी लोकार्पण किया गया।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

पुलिस और कानून व्यवस्था को मिलेगा सुदृढ़ आधार
मुख्यमंत्री ने डाडासीबा में सब-डिवीजनल पुलिस ऑफिसर कार्यालय तथा डाडासीबा, संसारपुर मेन और संसारपुर टैरेस में पुलिस स्टेशनों का उद्घाटन किया। इससे क्षेत्र में पुलिस प्रशासन को और अधिक सशक्त बनाया जाएगा।

सड़क, सीवरेज और जल संरक्षण पर फोकस
मुख्यमंत्री ने 9.60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लिंक रोड पीरसलूही (कांगड़ा) से किटपल (हमीरपुर) का शिलान्यास किया। इसके अलावा हेरिटेज गांव गरली और प्रागपुर के लिए 25.16 करोड़ रुपये की सीवरेज योजना तथा रक्कड़ जल शक्ति विभाग उपमंडल के अंतर्गत विभिन्न नालों और खड्डों पर 16.12 करोड़ रुपये की लागत से चेक डैम और तटबंध निर्माण कार्यों का भी शिलान्यास किया गया।

बिजली आपूर्ति सुधार को नई गति
कांगड़ा जिले के संसारपुर टैरेस इलेक्ट्रिक उपमंडल के तहत कस्बा कोटा में 33/11 केवी जीआईएस सब-स्टेशन के निर्माण के लिए 18.96 करोड़ रुपये की सिस्टम सुधार योजना का भी शिलान्यास किया गया, जिससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति और अधिक विश्वसनीय बनेगी।

क्षेत्रीय विकास को मिलेगी रफ्तार
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं के पूरा होने से जसवां-प्रागपुर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी और लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी। सरकार का लक्ष्य विकास को हर क्षेत्र और हर वर्ग तक पहुंचाना है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]