भुंतर में पुलिस थाना भुंतर की टीम ने नशाबंदी अभियान के तहत नाकाबंदी के दौरान कार से चिट्टा बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर नशे की सप्लाई चेन को खंगालना शुरू कर दिया है।
भुंतर
नाकाबंदी के दौरान वाहन की जांच में खुलासा
दिनांक 24 जनवरी, 2026 को पुलिस थाना भुंतर की टीम जरड़ फोर लेन के समीप नाकाबंदी पर तैनात थी। इस दौरान एक वाहन संख्या HP-01B-7071 को नियमानुसार जांच के लिए रोका गया। तलाशी के दौरान वाहन में सवार दो युवकों के कब्जे से 8 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान हर्ष (24 वर्ष) पुत्र प्रितम सिंह निवासी गांव व डाकघर समोह, तहसील झंडूता, जिला बिलासपुर तथा विशाल (26 वर्ष) पुत्र हंस राज निवासी गांव व डाकघर गलमा, तहसील वल्ह, जिला मंडी के रूप में हुई है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 25 व 29 के तहत अभियोग पंजीकृत किया है। बरामद नशे को कब्जे में लेकर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
नशा खरीद–फरोख्त की कड़ी खंगाल रही पुलिस
पुलिस का कहना है कि मामले में बरामद चिट्टे की खरीद-फरोख्त से जुड़े नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। यह जांच की जा रही है कि नशा कहां से लाया गया और आगे किसे सप्लाई किया जाना था।
जांच जारी, और गिरफ्तारियों की संभावना
पुलिस थाना भुंतर द्वारा मामले में आगामी अन्वेषण जारी है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के दौरान नशा तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के नाम सामने आने पर आगे और गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





