लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

बांग्लादेश T20 विश्व कप से बाहर, नई टीम का भी आईसीसी ने किया ऐलान

हिमाचलनाउ डेस्क | 24 जनवरी 2026 at 6:20 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

Bangladesh Cricket Team / बांग्लादेश क्रिकेट टीम आधिकारिक तौर पर टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। इसका अंदाजा पहले से था, लेकिन आईसीसी की ओर से आखिरी ऐलान का इंतजार किया जा रहा था, जो अब कर दिया गया है।

Bangladesh Cricket Team ICC T20 Word Cup 2026: आईसीसी ने आखिरकार वो ऐलान कर ही दिया, जिसका इंतजार पिछले कुछ घंटे से किया जा रहा है। बांग्लादेश​ क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 से बाहर हो गई है। इसका ऐलान आईसीसी की तरफ से कर दिया गया है। आईसीसी ने साथ ये भी बता दिया है कि बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में खेलेगी। स्कॉटलैंड की टीम उसी ग्रुप में आएगी, जिसमें बांग्लादेश था। अब सात फरवरी को स्कॉटलैंड की टीम वेस्टइंडीज से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डेंस में भिड़ती हुई नजर आएगी। 

आईसीसी ने सुना दिया अपना फैसला

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को अपनी हठध​र्मिता का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। अब टीम इस साल फरवरी में भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 विश्व कप से बाहर हो चुकी है। आईसीसी ने दो दिन पहले बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी को अल्टीमेटम दिया था कि वे टी20 विश्व कप के मैच खेलने भारत जाएं, इसके अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं है। अगर टीम भारत नहीं जाएगी तो उसे इस टूर्नामेंट से बाहर कर दिया जाएग। जो अब हो गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार ICC के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया, कल शाम बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को एक ईमेल भेजा गया था, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनके बोर्ड ने भारत आने के बारे में फैसला करने के लिए दिए गए 24 घंटे की समय सीमा के बाद ICC को आधिकारिक तौर पर कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए यह फैसला लिया गया है। BCB ने ग्लोबल बॉडी को आधिकारिक तौर पर सूचित करने से पहले ढाका में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जो प्रोटोकॉल का उल्लंघन भी है।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

स्कॉटलैंड की एंट्री को लेकर भी आधिकारिक ऐलान

इस बीच आईसीसी ने ये भी साफ कर दिया है कि बांग्लादेश की जगह नई टीम स्कॉटलैंड की होगी। बांग्लादेश की टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप सी में है। अब स्कॉटलैंड की टीम उसकी जगह इसी ग्रुप में आएगी। साथ ही टी20 विश्व कप का शेड्यूल भी वही रहेगा। केवल इतन होगा कि जो मैच बांग्लादेश खेल रहा था, वो अब स्कॉटलैंड की टीम खेलेगी। इस तरह स्कॉटलैंड अपने चार ग्रुप लीग मैच वेस्टइंडीज (7 फरवरी), इटली (9 फरवरी) और इंग्लैंड (14 फरवरी) के खिलाफ कोलकाता में खेलेगा, जिसके बाद 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ एक मैच होगा।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]