Himachalnow / चंबा
भरमौर में हुआ हादसा
चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर में शुक्रवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें 16 वर्षीय छात्रा की जान चली गई। छात्रा सुबह अपने घर से स्कूल के लिए निकल रही थी, जब एक ठोकर लगने के कारण वह गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई।
मृतक छात्रा का परिचय
मृतक छात्रा का नाम वर्षा देवी था, जो भरमौर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बड़ग्रां के भद्रा गांव से संबंध रखती थी। वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधा में दसवीं कक्षा की छात्रा थी।
हादसा कैसे हुआ
शुक्रवार सुबह, वर्षा देवी अपने घर से सीनियर सेकेंडरी स्कूल मांधा के लिए निकली थी, और रास्ते में वह गांव के अन्य बच्चों के साथ चल रही थी। जब वह बन्नी गांव के पास एक नाले के पास से गुजर रही थी, तो अचानक उसे ठोकर लगी और वह अढ़ाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसके परिणामस्वरूप छात्रा को गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही दम तोड़ गई।
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद
जब साथ जा रहे बच्चों ने शोर मचाया, तो पास के गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। पुलिस थाना भरमौर ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से निकाला, और उसे सिविल अस्पताल भरमौर भेजा, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।
प्रशासन द्वारा फौरी राहत
एडीएम भरमौर, कुलवीर सिंह राणा ने कहा कि, “मृतक छात्रा के परिजनों को प्रशासन की ओर से 25 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान कर दी गई है। प्रशासन परिवार की हर संभव मदद करने का प्रयास करेगा।”
यह हादसा भद्रा गांव के लिए एक बड़ा आघात है, और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द राहत देने का प्रयास किया है।