Himachalnow / कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा हादसे में कुल्लू जिले की निरमंड तहसील के बागीपुल में एक पिकअप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए।
कुल्लू जिले में पिकअप हादसा: एक की मौत, तीन घायल
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की निरमंड तहसील के बागीपुल इलाके में शुक्रवार को एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा करीब 2 बजे हुआ, जब पिकअप गाड़ी बागीपुल से जाओं की ओर जा रही थी। जैसे ही गाड़ी ढारे नामक स्थान पर पहुंची, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी कुर्पण खड्ड में गिर गई, जो कई फीट गहरी थी। गाड़ी के गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिसे सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे।
घटनास्थल पर बचाव कार्य: ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू
हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद पुलिस का दल मौके पर पहुंचा, लेकिन तब तक एक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से मृतक के शव और घायल व्यक्तियों को खाई से बाहर निकाला गया। घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरमंड भेजा गया।
मृतक और घायलों की पहचान
हादसे में लाल चंद पुत्र हरिदास, निवासी गांव कलोटी, डाकघर जाओं, तहसील निरमंड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बहादुर सिंह, हरि सिंह और राम प्यारी घायल हो गए हैं। पुलिस ने उनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर किया जांच शुरू
डीएसपी आनी, चंदशेखर ने इस हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है और तीन लोग घायल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इन हादसों की रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा के उपायों को सख्ती से लागू करना और यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।