लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

मनाली नगर परिषद चुनाव में बराबरी, बीजेपी के मनोज लारजे ने जीती बाजी, उपाध्यक्ष बनीं कांग्रेस की सुनीता शर्मा

हिमाचलनाउ डेस्क |
Deprecated: Function strftime() is deprecated in /home/u178909573/domains/himachalnownews.com/public_html/wp-content/themes/newsup/inc/ansar/hooks/hook-index-main.php on line 143
30 नवंबर, 2024 at 2:39 pm

Himachalnow / मनाली

मनाली नगर परिषद अध्यक्ष पद चुनाव: बीजेपी ने जीती बाजी, कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया


कुल्लू: मनाली को मिला नया अध्यक्ष

दिसंबर 2024 में, कुल्लू जिले की प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली को लगभग दो महीने बाद अपना नया नगर परिषद अध्यक्ष मिल गया है। इस चुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार मनोज लारजे ने बाजी मारी, जबकि कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा किया।


अध्यक्ष पद पर कांटे का मुकाबला

नगर परिषद के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में दो उम्मीदवारों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मतदान के दौरान दोनों उम्मीदवारों को चार-चार मत मिले, जिससे चुनाव ड्रॉ हो गया। इसके बाद, चुनाव प्रक्रिया के तहत दोनों उम्मीदवारों के नाम की पर्ची डाली गई, जिसमें बीजेपी के मनोज लारजे ने जीत हासिल की।


कांग्रेस ने उपाध्यक्ष पद पर किया कब्जा

वहीं, उपाध्यक्ष पद का चुनाव कांग्रेस की सुनीता शर्मा ने जीता। इससे यह स्पष्ट होता है कि कांग्रेस का जनाधार मनाली में बढ़ा है, जैसा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने भी इस बात को स्वीकार किया।


बीजेपी और कांग्रेस के बीच रस्साकशी

मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष पद पर पहले बीजेपी का ही कब्जा था, लेकिन बीजेपी में आपसी कलह के कारण यह पद खाली हो गया। दरअसल, भाजपा के तीन पार्षदों ने कांग्रेस के साथ मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित किया था। इसके बाद नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया शुरू की गई थी।


नवनिर्वाचित अध्यक्ष का बयान

नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे ने चुनाव जीतने के बाद कहा, “आज मुझे मनाली नगर परिषद का अध्यक्ष चुना गया है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गए हैं। अब, हम लोगों के हित के कामों को प्राथमिकता के आधार पर करेंगे।”


चुनाव की शांतिपूर्ण प्रक्रिया

मनाली एसडीएम रमन शर्मा ने कहा कि, “मनाली नगर परिषद के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए हैं। अध्यक्ष पद के लिए दोनों उम्मीदवारों – मनोज लारजे और नवीन तंवर – के बीच बराबरी रही, जिसके कारण ड्रॉ हुआ। इसके बाद नाम की पर्ची डाली गई और मनोज लारजे ने जीत हासिल की।”

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


Join Whatsapp Group +91 6230473841