HNN / चंबा
जिला चम्बा में लंपी रोग के मामले इन दिनों निरंतर बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले आठ दिन में चम्बा में अब तक 442 मवेशी लंपी रोग की चपेट में आए हैं। हालांकि विभाग इस रोग से पीड़ित मवेशियों का टीकाकरण कर रहा है। लेकिन उसके बाद भी मामले बढ़ते जा रहे है। राहत की बात यह है कि अभी तक इस रोग से पीड़ित किसी पशु की जिले में मौत नहीं हुई है।
विभाग की ओर से गठित टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण कर रही हैं। गौरतलब है कि इस रोग से पीड़ित पशुओं के शरीर और गर्दन में फोड़े हो जाते हैं, साथ ही पशु कमजोर हो जाता है और घास खाना छोड़ देता है। पशुपालन विभाग चंबा के उपनिदेशक डॉ. लाल गोपाल का कहना है कि जिले में अब तक 442 मवेशी लंपी रोग की चपेट में आए हैं। विभाग की ओर से नियमित रूप से टीकाकरण किया जा रहा है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





