लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

शिलाई के वीर सपूत कपिल का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

Shailesh Saini | 24 जनवरी 2026 at 8:44 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

छोटे भाइयों नितिन और रोहित ने दी मुखाग्नि, गांव पटना में उमड़ा जनसैलाब

शिलाई हिमाचल नाऊ न्यूज़

जिला सिरमौर के शिलाई विधानसभा क्षेत्र से भारतीय सेना के जवान कपिल का शनिवार को पैतृक गांव पटना में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। छोटे भाइयों नितिन और रोहित ने भाई को मुखाग्नि दी, जबकि नम आंखों से ग्रामीणों और पूर्व सैनिकों ने वीर सपूत को अंतिम विदाई दी।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

जानकारी के अनुसार 8 जनवरी को उत्तराखंड के सेलाकुई, देहरादून में एक दुर्घटना में घायल हुए जवान कपिल ने बुधवार देर रात देहरादून स्थित सैनिक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था।

शनिवार सुबह उनकी पार्थिव देह गांव पटना, डाकघर बिंडला-दिगवा, तहसील शिलाई लाई गई, जहां अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े।

भारतीय सेना की फर्स्ट पैरा यूनिट, नाहन की ओर से जवान को सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी गई। इस दौरान सैन्य टुकड़ी ने सलामी दी और शस्त्रों के साथ अंतिम संस्कार की परंपराएं निभाई।

बताया गया कि जवान कपिल का जन्म 2 जून 1998 को पिता पंचराम और माता जयंती देवी के घर गांव पटना में हुआ था। वह पिछले सात वर्षों से भारतीय सेना में सेवाएं दे रहे थे और अपने माता-पिता के तीन बेटों और तीन बेटियों में सबसे बड़े और होनहार थे।

उनकी बहनों में नीलम, सोनु और कुशा देवी शामिल हैं।
कपिल 18 सितंबर 2018 को ग्रेनेडियर रेजीमेंट में भर्ती हुए थे और 16वीं बटालियन के अंतर्गत वर्तमान में 55वीं राष्ट्रीय राइफल्स के अधीन जम्मू-कश्मीर में तैनात थे।

इससे पूर्व भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब-शिलाई क्षेत्र की ओर से जवान की पार्थिव देह का पूरे सम्मान के साथ स्वागत किया गया और पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस दौरान “जवान कपिल अमर रहे” के जयघोष भी लगाए गए।

अंतिम संस्कार के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक संगठन के पूर्व अध्यक्ष व सलाहकार विरेंद्र चौहान, उपाध्यक्ष रामभज धीमान, मीडिया प्रभारी जगदीश सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सैनिक और क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]