लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

तकनीकी शिक्षा से रोजगार की ओर, आईटीआई व 12वीं पास युवाओं के लिए करियर का रास्ता खुलेगा

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

सीपेट बद्दी में डिप्लोमा और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के जरिए युवाओं को रोजगारोन्मुखी तकनीकी प्रशिक्षण के अवसर मिल रहे हैं। जिला प्रशासन ने जरूरतमंद और मेधावी छात्रों को इन पाठ्यक्रमों से जोड़ने पर जोर दिया है।

चंबा

सीपेट बद्दी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, युवाओं को मिलेगा तकनीकी लाभ

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने बताया कि केंद्रीय पेट्रोकेमिकल्स अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सीपेट), बद्दी द्वारा प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी और मोल्ड टेक्नोलॉजी से जुड़े डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। यह संस्थान भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के अधीन कार्यरत है और तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर प्रदान करता है।

मेधावी और जरूरतमंद छात्रों को जोड़ने पर जोर

उपायुक्त ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा और सभी आईटीआई प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए कि जरूरतमंद व मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति योजनाओं तथा मुख्यमंत्री सुख शिक्षा व सुख आश्रय योजनाओं के अंतर्गत सीपेट बद्दी में प्रवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसके लिए एक ठोस कार्ययोजना तैयार करने को भी कहा गया।

एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर दे रहा औद्योगिक प्रशिक्षण

बैठक में एमएसएमई टेक्नोलॉजी सेंटर, बद्दी द्वारा युवाओं को एक माह का औद्योगिक एवं ऑन-जॉब प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर भी चर्चा की गई। इस प्रशिक्षण से युवाओं को उद्योगों की व्यावहारिक समझ मिलेगी और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।

अधिकारियों ने साझा की भागीदारी

बैठक में जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, जिला कार्यक्रम अधिकारी कमल किशोर, उपनिदेशक उच्च शिक्षा पुनीत महाजन तथा आईटीआई चंबा के प्रधानाचार्य विपिन शर्मा उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]