हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
नाहन में कारों की टक्कर के बाद जिला यातायात इकाई में तैनात एक पुलिस कर्मी के साथ मारपीट और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। पुलिस थाना नाहन में इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
शिकायतकर्ता आरक्षी गौरव ने पुलिस को बताया कि वह बवेजा पेट्रोल पंप पर अपनी कार में तेल डलवा रहा था। इसी दौरान उसके भाई ने फोन कर सूचना दी कि साई अस्पताल के पास उनकी कार को एक अन्य वाहन ने टक्कर मार दी है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
मौके पर पहुंचने पर कार चालक सचिन और उसके साथी हरदीप व तुषार ने उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज की।मारपीट में आरक्षी गौरव को टांग, हाथ, मुंह और सिर पर चोटें आई।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 126(2), 115(2), 351(2), 352, 281 तथा मोटर वाहन अधिनियम की धारा 187 के तहत मामला दर्ज किया है।
जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में कानून के अनुसार कार्रवाई की जा रही है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





