लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

Ajit Pawar Plane Crash

Ajit Pawar Plane Crash / महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन, PM मोदी ने जताया दुख

सिरमौर में 24 घंटे में 4 सड़क हादसे, हरिपुरधार में एक की मौत, 6 घायल

Shailesh Saini | 28 जनवरी 2026 at 7:57 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन

जिला सिरमौर में बीते 24 घंटे के भीतर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चार सड़क हादसे सामने आए हैं। इन दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कुल छह लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने सभी मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस थाना संगड़ाह में दर्ज मामले के अनुसार हरिपुरधार से लौटते समय एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेतों में जा गिरी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

शिकायतकर्ता जगपाल सिंह निवासी मोहाली (पंजाब) ने पुलिस को बताया कि वह दोस्तों के साथ हरिपुरधार घूमने गया था। वापसी के दौरान कार चालक की लापरवाही के चलते यह दुर्घटना पेश आई। मृतक की पहचान जगपाल पुत्र राम सिंह निवासी कालका, जिला पंचकुला (हरियाणा) के रूप में हुई है।

दूसरा हादसा पुलिस थाना श्री रेणुकाजी क्षेत्र में सामने आया। यहां एक तेज रफ्तार टिप्पर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। शिकायतकर्ता रिंकु निवासी गांव पनार ने बताया कि टिप्पर चालक की लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई।

तीसरा मामला पुलिस थाना पुरुवाला क्षेत्र का है। बायोवेदा कंपनी के पास गलत दिशा में तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े कैंटर की खिड़की से टकरा गई। इस हादसे में मोटरसाइकिल चालक घायल हो गया। प्रारंभिक जांच में मोटरसाइकिल चालक और कैंटर चालक दोनों की लापरवाही सामने आई है।

चौथा मामला भी बीते 24 घंटे के भीतर दर्ज किया गया है, जिसमें वाहन दुर्घटना से जुड़ा मामला जांचाधीन है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।

जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने हादसों की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी मामलों में नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने वाहन चालकों से अपील की है कि बरसात के मौसम में सावधानी बरतें, गति नियंत्रित रखें और यातायात नियमों का पालन करें।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]