ओवरलोड ट्रालों से हाईवे बना खतरे का रास्ता, लोगों में दहशत
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
पांवटा साहिब–कालाअंब नेशनल हाईवे पर बुधवार तड़के एक बार फिर बजरी से लदा ट्राला हादसे का शिकार हो गया। यह घटना शंभुवाला में गुरुद्वारे के समीप सुबह करीब चार बजे पेश आई, जब कालाअंब की ओर जा रहा ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
गनीमत यह रही कि हादसे के समय कोई अन्य वाहन इसकी चपेट में नहीं आया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। चालक को भी कोई चोट नहीं आई है।
हैरानी की बात यह है कि पांवटा-कालाअंब नेशनल हाईवे पर रेत-बजरी से लदे ट्रालों के हादसे लगातार सामने आ रहे हैं। बीते कुछ समय से इस मार्ग पर ओवरलोड ट्राले बार-बार अनियंत्रित होकर पलट रहे हैं, जिससे हाईवे पर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी नेशनल हाईवे पर गोशाला के समीप एक तीखे मोड़ पर बजरी से लदा ट्राला पलट गया था। वह ट्राला भी कालाअंब की ओर जा रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया था। ताजा हादसे ने एक बार फिर लोगों की चिंताएं बढ़ा दी हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पांवटा-कालाअंब नेशनल हाईवे पर ओवरलोड रेत-बजरी के ट्राले अकसर खराब होकर बीच सड़क में रुक जाते हैं। विशेषकर खजुरना से नाहन की ओर चढ़ाई वाले हिस्से में ये ट्राले हांफते नजर आते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और जाम की स्थिति बन जाती है।
लगातार हो रहे हादसों के चलते राहगीरों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते ओवरलोड ट्रालों पर सख्ती नहीं की गई, तो इस व्यस्त नेशनल हाईवे पर किसी बड़े और गंभीर हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





