जिला सिरमौर से चयनित 11 विद्यार्थियों में हासिल किया सातवां स्थान
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव के छात्र सारांश सेवल ने स्वर्ण जयंती नेशनल मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
सारांश वर्तमान में विद्यालय में सातवीं कक्षा का छात्र है।विद्यालय प्रभारी संजय अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह छात्रवृत्ति परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाती है।
परीक्षा के द्वितीय चरण को उत्तीर्ण करने पर चयनित विद्यार्थियों को प्रथम वर्ष 4000 रुपये प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष 5000 रुपये प्रतिमाह तथा तृतीय वर्ष 6000 रुपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के अंतर्गत जिला सिरमौर से कुल 11 विद्यार्थियों का चयन होना था, जिसमें सारांश सेवल ने सातवां रैंक प्राप्त कर यह उपलब्धि हासिल की।
शिक्षा खंड सराहां से यह परीक्षा उत्तीर्ण करने वाला सारांश एकमात्र विद्यार्थी है।विद्यालय प्रभारी ने सारांश को एक बहुआयामी प्रतिभासंपन्न छात्र बताते हुए कहा कि वह शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ गायन और पेंटिंग में भी दक्ष है।
उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सारांश, उसके अभिभावकों और विद्यालय परिवार को बधाई दी।वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नैनाटिक्कर की प्रधानाचार्य एवं क्लस्टर प्रमुख संगीता भट्टी ने भी सारांश की इस उपलब्धि पर विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी तथा छात्र को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में भी राजकीय माध्यमिक विद्यालय शमलाटी मझगांव से दो विद्यार्थियों ने नेशनल मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा जबकि एक छात्रा ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की थी।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





