नशे के खिलाफ अभियान के तहत SIU टीम की कार्रवाई, एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज
हिमाचल नाऊ न्यूज़ नाहन
जिला सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस थाना पुरुवाला क्षेत्र में SIU टीम ने चिट्टा/स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला सिरमौर की SIU टीम गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि सतौन क्षेत्र में एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर वाहन में घूम रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने सतौन में आरोपी दिनेश कुमार पुत्र खजान सिंह निवासी गांव व डाकघर सतौन, तहसील कमरऊ, जिला सिरमौर की गाड़ी नंबर HP17J-0667 को चेक किया।
वाहन की तलाशी के दौरान एक कैरी बैग बरामद हुआ। बैग के अंदर जिप्पर लगे पाऊच में चूर्ण व डली रूप में कुल 4.18 ग्राम चिट्टा/स्मैक पाया गया। पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में पुलिस थाना पुरुवाला में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
जिला सिरमौर पुलिस अधीक्षक निश्चिंत सिंह नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में नशे के खिलाफ सख्त अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।एसपी नेगी ने आम जनता से अपील की है कि नशे से जुड़ी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि युवाओं को इस सामाजिक बुराई से बचाया जा सके और समाज को नशामुक्त बनाया जा सके।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





