HNN/ कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश में लंपी स्किन वायरस का प्रकोप पशुओं में लगातार देखने को मिल रहा है। बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश में रोजाना हज़ारों की तादाद में मवेशी इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं तथा रोजाना इस रोग की चपेट में आने से कई मवेशियों की मृत्यु भी हो रही है। बात अगर जिला कांगड़ा की करें तो यहाँ लंपी स्किन वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक कांगड़ा जिला में 861 पशुओं की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा अब तक 32353 मामले लंपी बीमारी के आ चुके हैं जबकि 17 हजार ठीक हो चुके हैं। उधर, पशुपालन विभाग कांगड़ा के उपनिदेशक डॉ. संजीव धीमान का कहना है कि जिला के कुछ क्षेत्रों में बीमारी पर नियंत्रण पा लिया गया है, जबकि नए क्षेत्रों में मामले अब बढऩे लगे हैं।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





