गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस जिला नूरपुर को बड़ी सफलता मिली है। हरसर क्षेत्र में चरस की बड़ी खेप बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
जवाली
हरसर बस स्टॉप के पास गश्त के दौरान कार्रवाई
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जवाली क्षेत्र के हरसर में बड़ी सफलता हासिल की गई है। पुलिस ने हरसर बस स्टॉप के समीप गश्त के दौरान एक किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है।
दो आरोपियों को मौके पर किया गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से पवन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार निवासी हरसर तथा राखी पत्नी अशोक निवासी सपेरा बस्ती लुधियाना को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से बरामद चरस को कब्जे में लेकर उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शातिर आरोपी का आपराधिक रिकॉर्ड पहले से मौजूद
एएसपी नूरपुर धर्म चंद वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुख्य आरोपी पवन कुमार एक शातिर व अभ्यस्त अपराधी है। उसके खिलाफ पहले भी पुलिस थाना जवाली में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एक मामला तथा आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 11 अभियोग दर्ज हैं।
पुलिस की सख्ती से नशा तस्करों में बढ़ा दबाव
पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और नशा तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल की जा रही है। पुलिस जिला नूरपुर नशा माफिया के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रखे हुए है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





