Himachalnow / बिलासपुर
जिला रोजगार कार्यालय बिलासपुर और घुमारवीं में होगा भर्ती आयोजन
कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से विभिन्न पदों पर होगी भर्ती
बिलासपुर जिले में रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर आया है। जिला रोजगार अधिकारी राजेश मेहता ने जानकारी दी है कि शिवम इंस्टीट्यूट, घुमारवीं द्वारा विभिन्न पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत 3 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय, बिलासपुर और 5 मार्च को उप-रोजगार कार्यालय, घुमारवीं में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। यह इंटरव्यू सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगे।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
किन-किन पदों पर होगी भर्ती?
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत विभिन्न श्रेणियों में पद भरे जाएंगे, जिनमें शामिल हैं:
- सीनियर आईटी फैकल्टी – 10 पद
- जूनियर आईटी फैकल्टी – 12 पद
- टैली फैकल्टी – 4 पद
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव – 5 पद
- इलेक्ट्रिशियन – 3 पद
शैक्षणिक योग्यता और पात्रता मानदंड
सीनियर और जूनियर आईटी फैकल्टी के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास एमसीए, बीसीए, बीएससी आईटी, एमएससी आईटी, बीटेक (आईटी या कंप्यूटर साइंस) अथवा पीजीडीसीए की डिग्री होनी अनिवार्य है।
टैली फैकल्टी के पदों के लिए बीकॉम डिग्री और टैली डिप्लोमा होना आवश्यक है।
इलेक्ट्रिशियन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता आईटीआई (इलेक्ट्रिशियन ट्रेड) निर्धारित की गई है।
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव के पदों के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है।
आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक उम्मीदवारों को रोजगार कार्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा, साथ ही रोजगार कार्यालय में पंजीकरण अनिवार्य होगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group