जिला किन्नौर के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र में रोजगार का अच्छा अवसर सामने आया है। बद्दी स्थित एक प्रतिष्ठित टैक्सटाइल यूनिट द्वारा मशीन ऑपरेटर के 100 पदों पर भर्ती की जाएगी।
किन्नौर/रिकांगपिओ
औरो वीविंग मिल्स द्वारा किया जाएगा चयन
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जिला रोजगार अधिकारी सुरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला किन्नौर में औरो वीविंग मिल्स, इकाई वर्धमान टैक्सटाइल्स लिमिटेड, साई रोड बद्दी द्वारा लड़कों व लड़कियों के लिए मशीन ऑपरेटर के 100 पदों को भरने के लिए परिसर साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है।
आईटीआई और दसवीं-बारहवीं पास अभ्यर्थियों के लिए अवसर
उन्होंने बताया कि आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए फिटर के 5 पद, इलेक्ट्रॉनिक के 2 पद तथा सिलाई तकनीक, कढ़ाई और फैशन डिजाइनिंग से जुड़े 50 पद निर्धारित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त दसवीं और बारहवीं पास अभ्यर्थियों के लिए 43 पद भरे जाएंगे।
वेतन और सुविधाएं
इन पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 12,750 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों के लिए हॉस्टल सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। पदों के लिए आयु सीमा 18 से 26 वर्ष निर्धारित की गई है।
29 जनवरी को जिला रोजगार कार्यालय में साक्षात्कार
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवारों का रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन पंजीकरण होना अनिवार्य है। जिन अभ्यर्थियों का पंजीकरण नहीं हुआ है, वे eemis.hp.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं। सभी पात्र उम्मीदवार 29 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय रिकांगपिओ में अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों और रिज्यूम सहित उपस्थित हों।
संपर्क विवरण
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी मोबाइल नंबर 88947-19920 या दूरभाष 01786-222291 पर संपर्क कर सकते हैं।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





