शानदार प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया बनी चैंपियन, तृषा और सानिका चमकीं
भारत ने 9 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत
अंडर-19 टी20 विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 83 रनों पर ऑलआउट हो गई, जिसे भारतीय टीम ने महज 11.2 ओवरों में आसानी से हासिल कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया और अपनी ताकत साबित की।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
साउथ अफ्रीका की कमजोर बल्लेबाजी, भारत का घातक गेंदबाजी अटैक
साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन कोई भी खिलाड़ी लंबी पारी नहीं खेल सका। जेमा बोथ 16 रन बनाकर शबनम शकील का शिकार बनीं। सिमोन लॉरेंस बिना खाता खोले परुणिका की गेंद पर आउट हो गईं। डायरा रामलकन का विकेट आयुषी शुक्ला ने लिया। कप्तान रेनेकी 7 रन बनाकर आउट हो गईं। पूरी टीम 20 ओवरों में सिर्फ 84 रन बना पाई और 10 विकेट गंवा दिए।
भारतीय गेंदबाजों ने दिखाया दम
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। तृषा ने 3 विकेट झटके, उन्होंने कप्तान रेनेके, माइक वैन वूर्स्ट और शीसी नैडू को पवेलियन भेजा। वैष्णवी शर्मा और आयुषी शुक्ला ने 2-2 विकेट, परुणिका सिसोदिया ने 2 विकेट और शबनम शकील ने 1 विकेट लिया। भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के आगे साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी टिक नहीं पाई।
भारत की दमदार बैटिंग, तृषा और सानिका का जलवा
83 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को तृषा और कमालिनी ने अच्छी शुरुआत दी। पहला झटका कमालिनी के रूप में लगा, जो 8 रन बनाकर आउट हुईं। लेकिन इसके बाद तृषा और सानिका ने शानदार बल्लेबाजी की। तृषा ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए, जबकि सानिका चालके ने 22 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली और भारत को एक आसान जीत दिलाई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group