प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड प्रकरण में आया न्यायालय का फैसला सत्य, कानून और लोकतांत्रिक मूल्यों की निर्णायक जीत है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से मोदी सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित कार्रवाई पूरी तरह उजागर हो गई है।
शिमला
ईडी की कार्रवाई को अदालत ने माना अवैध
विनय कुमार ने कहा कि माननीय अदालत ने यंग इंडियन मामले में कांग्रेस नेतृत्व सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई को अवैध और दुर्भावना से ग्रसित पाया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि ईडी के पास न तो क्षेत्राधिकार था और न ही कोई वैध एफआईआर, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया जा सके।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
राजनीतिक प्रतिशोध की राजनीति हुई उजागर
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले एक दशक से मुख्य विपक्षी दल के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से की जा रही कार्रवाई आज पूरे देश के सामने बेनकाब हो गई है। यह स्पष्ट हो गया है कि यह मामला कानून नहीं बल्कि सत्ता के दुरुपयोग का उदाहरण था।
मनी लॉन्ड्रिंग का कोई मामला था ही नहीं
उन्होंने कहा कि यह मनी लॉन्ड्रिंग का मामला कभी था ही नहीं। निम्नस्तरीय राजनीति, द्वेष और व्यक्तिगत प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए सभी आरोप आज धराशायी हो गए हैं।
सत्य और नागरिक अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रहेगा
विनय कुमार ने दोहराया कि कांग्रेस पार्टी और उसका नेतृत्व सत्य के लिए तथा हर भारतीय नागरिक के अधिकारों की रक्षा के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष करता रहेगा।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





