करणी सिंह और भोपाल शूटिंग रेंज में दिखाएंगे प्रतिभा, नशा मुक्ति और खेल संस्कृति को बढ़ावा देना लक्ष्य
नाहन/धौला कुआँ
हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब, धौला कुआँ, के लिए यह गर्व का क्षण है। क्लब के कुल 24 प्रतिभाशाली निशानेबाजों ने 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया है। यह चैंपियनशिप नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के तत्वावधान में 11 दिसंबर 2025 से 04 जनवरी 2026 तक करणी सिंह शूटिंग रेंज दिल्ली (पिस्टल) और भोपाल शूटिंग रेंज (राइफल) में आयोजित की जाएगी।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
क्लब के ये शूटर विभिन्न राइफल और पिस्टल इवेंट्स में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे, जो क्लब की बढ़ती खेल उत्कृष्टता में एक और मील का पत्थर है।क्लब का उद्देश्य: खेल और नशा मुक्ति:हिमाचल प्रदेश पुलिस शूटिंग क्लब की स्थापना का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, उनकी ऊर्जा को अनुशासित खेल गतिविधियों में लगाना और नशा मुक्ति पैदा करना है।
क्लब वर्षों से युवा एथलीटों को स्वस्थ जीवन शैली, मानसिक अनुशासन और राष्ट्रीय स्तर के खेल अवसरों की ओर मार्गदर्शन करने के लिए एक मजबूत मंच के रूप में उभरा है।
राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्लब से 50 मीटर प्रोन राइफल (पुरुष) में शुभम कुंडलास अपनी चुनौती पेश करेंगे, जबकि 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल (पुरुष) वर्ग में देवांश चौहान, शिवम कपिल और वरुण अत्री का चयन हुआ है। राजेश कुमार 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल के साथ-साथ 10 मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल, तीनों इवेंट्स में हिस्सा लेंगे।
स्वास्तिका चौहान 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल (महिला) वर्ग में क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगी।10 मीटर एयर राइफल (पुरुष) इवेंट में सचिन पाल, प्रवीण कुंडलास और अंश चौधरी हिस्सा ले रहे हैं, जबकि सचिन पाल 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल में भी दावेदारी करेंगे।
50 मीटर फ्री पिस्टल (पुरुष) में सिमरनजीत सिंह और 50 मीटर फ्री राइफल (पुरुष) में सुरेश कुमार चयनित हुए हैं।युवा वर्ग के प्रतिभागियों में 10 मीटर एयर राइफल (जूनियर पुरुष) के लिए प्रियांशु और 10 मीटर एयर राइफल (युवा) के लिए सूर्यांश कपूर शामिल हैं।
महिला जूनियर वर्ग में मीनाक्षी शर्मा 10 मीटर एयर राइफल (जूनियर महिला) में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।उप-युवा वर्ग (सब-यूथ) में भी कई होनहार निशानेबाज शामिल हैं। 10 मीटर एयर पिस्टल (उप-युवा महिला) में आराध्या राजपूत हैं, जबकि 10 मीटर एयर राइफल (उप-युवा पुरुष) में ऋषभ और शौर्यवीर चौहान का चयन हुआ है।
10 मीटर एयर राइफल (उप-युवा महिला) में परी थापा, ओजस्वानी सिंह और दिव्यांशि सिंह शामिल हैं। दिव्यांशि सिंह 50 मीटर फ्री राइफल (उप-युवा महिला) में भी हिस्सा लेंगी।अन्य प्रतिभागियों में 10 मीटर एयर पिस्टल (युवा महिला) में आराध्या शर्मा, और 10 मीटर एयर पिस्टल (पुरुष) में सरनजीत सिंह और तेज सिंह शामिल हैं।
रीता देवी 50 मीटर फ्री राइफल (महिला) में क्लब का प्रतिनिधित्व करेंगी।क्लब अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हमारे निशानेबाजों की भागीदारी हमारे लिए गर्व का क्षण है और यह खेल भावना, फिटनेस और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धात्मकता विकसित करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
सचिव ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा,कि यह क्लब युवा जुड़ाव और नशा विरोधी जागरूकता के लिए एक शक्तिशाली मंच के रूप में कार्य करता रहेगा।[
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group




