जनजातीय जिला किन्नौर में 21 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान आयोजित किया जाएगा, जिसके तहत शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। अभियान को सफल बनाने के लिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही हैं।
किन्नौर
जिला टीकाकरण कार्य बल की बैठक आयोजित
उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के सम्मेलन कक्ष में जिला टीकाकरण कार्य बल (पल्स पोलियो अभियान) की बैठक उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अभियान की तैयारियों, विभागीय समन्वय और प्रचार-प्रसार की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास विभागों को समन्वय के निर्देश
उपायुक्त ने स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, परिवहन और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि अभियान के दौरान किसी भी बच्चे को पोलियो की खुराक से वंचित न रहना पड़े और एक स्वस्थ समाज की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
4123 बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
बैठक का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी किन्नौर डॉ. राकेश नेगी ने किया। उन्होंने बताया कि जिले में 0–5 वर्ष आयु वर्ग के 4,123 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए जिले में 101 पोलियो बूथ स्थापित किए जाएंगे।
407 कर्मी, मोबाइल टीमें और पारगमन बूथ तैनात
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि अभियान के लिए 407 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, जिनमें 20 पर्यवेक्षक शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त 2 मोबाइल टीमें और प्रवेश द्वार चौरा तथा आकपा चेक पोस्ट पर 2 पारगमन पल्स पोलियो बूथ भी स्थापित किए जाएंगे।
22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर अभियान
स्वास्थ्य विभाग 22 और 23 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए विशेष अभियान चलाएगा, ताकि कोई भी पात्र बच्चा सुरक्षा कवच से वंचित न रहे।
पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका अहम
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अश्विनी नेगी ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के प्रचार-प्रसार के लिए सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पंचायत जन प्रतिनिधियों के सहयोग से 0–5 वर्ष के बच्चों के अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा।
अधिकारी रहे उपस्थित
बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी पूह डॉ. राकेश गोयल, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी जय कुमार गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





