कर्नल डॉ. संजय शांडिल ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन; सिरमौर के वरिष्ठ पत्रकारों ने दर्ज की विशेष उपस्थिति
सोलन:
जिला सोलन के पत्रकारों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे कलम और बल्ले, दोनों के धनी हैं। जिला सोलन पत्रकार संघ की दो दिवसीय क्रिकेट लीग का रविवार को दुर्गा पब्लिक स्कूल के ऐतिहासिक ग्राउंड में शानदार समापन हुआ।इस वर्ष लीग का फ़ाइनल मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें कड़े संघर्ष के बाद टीम C ने ख़िताब पर कब्जा किया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
फ़ाइनल का रोमांच और पुरस्कार विजेताओं का सम्मान
फाइनल मैच टीम बी और टीम सी के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम बी की शुरुआत धीमी रही और वह 10 ओवर में मात्र 74 रन ही बना सकी। हालांकि बाद में धर्मेंद्र डडवाल और अश्विनी शर्मा ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम सी के पुनीत वर्मा और दीपक ठाकुर ने सधी हुई शुरुआत दी, जिसके बाद वेद आर्य के ताबड़तोड़ रनों की बदौलत टीम सी ने मैच आसानी से अपने नाम कर लिया।
प्रतियोगिता के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए पुरस्कारों की घोषणा की गई: मैन ऑफ द सीरीज का ख़िताब पुनीत वर्मा ने जीता। तोमर ठाकुर को बेस्ट बैट्समैन, मोहन चौहान को बेस्ट बॉलर और वेद आर्य को सर्वश्रेष्ठ फील्डर चुना गया।वहीं, संजय हिन्द्वान ने बेस्ट विकेटकीपर का पुरस्कार अपने नाम किया।
नेट रन रेट से हुआ फ़ाइनल का फैसला
प्रतियोगिता की खास बात यह रही कि लीग मैचों में तीनों टीमों (ए, बी और सी) ने एक-एक मैच जीतकर दो-दो पॉइंट हासिल किए।नतीजतन, ऐसा पहली बार हुआ जब नेट रन रेट के आधार पर टीम बी और टीम सी के बीच फाइनल मैच खेला गया। लीग के एक रोमांचक मैच में टीम बी के तोमर ठाकुर ने 106 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई थी।
सिरमौर-सोलन का संगम:
बढ़ी आयोजन की गरिमाइस आयोजन में सोलन पत्रकार संघ द्वारा सिरमौर के वरिष्ठ पत्रकारों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिसने इस लीग के महत्व को और बढ़ा दिया। सिरमौर से पधारे वरिष्ठ पत्रकारों में शैलेश सैनी राजन पुण्डीर, हितेश शर्मा और प्रताप सिंह शामिल थे।

इन पत्रकारों ने एकजुटता दिखाते हुए पत्रकार संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा सहित मुख्य अतिथि का बुके देकर सम्मान किया।सोलन पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने सिरमौर से आए वरिष्ठ पत्रकारों का जोशीला स्वागत किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार हितेश शर्मा ने सोलन पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा के इस सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पत्रकारिता के व्यस्त जीवन में ऐसे खेल आयोजन न केवल तनाव कम करते हैं, बल्कि आपसी समन्वय और भाईचारे को भी मजबूत करते हैं।
उन्होंने कहा कि यह प्रतियोगिता पत्रकार साथियों को एक साथ लाने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने की दिशा में एक शानदार कदम है। सोलन पत्रकार संघ की नशे के खिलाफ चल रही मुहिम अत्यंत प्रशंसनीय है।
स्वच्छ पत्रकारिता पर जोर, 51 हजार की घोषणा
समापन अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल डॉ. संजय शांडिल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि पत्रकार जितने कलम के धनी हैं, उतने ही बेहतर खिलाड़ी भी हैं, और उनका प्रदर्शन प्रशंसनीय है।
कर्नल डॉ. शांडिल ने स्वास्थ्य मंत्री की ओर से पत्रकार संघ को 51 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा भी की।कर्नल डॉ. शांडिल ने पत्रकारों से टीआरपी से ऊपर उठकर स्वच्छ और निष्पक्ष रिपोर्टिंग को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन सबसे महत्वपूर्ण खेल भावना है।संघ के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने सभी खिलाड़ियों, सहयोगियों और लीग के प्रायोजकों (पाइनग्रोव स्कूल, होटल जन्नत, तपन हुंडई, किया शोरूम आदि) का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह जीत किसी एक टीम की नहीं, बल्कि जिला सोलन पत्रकार संघ के सभी सदस्यों के खेल भावना की जीत है।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





