लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

नाहन में 21-23 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान​

Shailesh Saini | 16 दिसंबर 2025 at 9:00 pm

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

SDM राजीव सांख्यान ने की खंड स्तरीय कार्य बल की बैठक की अध्यक्षता, 12,540 बच्चों को मिलेगी खुराक

​नाहन:

जिला सिरमौर में आगामी 21 से 23 दिसंबर तक आयोजित होने वाले पल्स पोलियो प्रतिरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए, चिकित्सा खंड धगेड़ा की खंड स्तरीय कार्य बल की बैठक आज उपमंडल कार्यालय सभागार नाहन में आयोजित हुई।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

बैठक की अध्यक्षता उपमंडल अधिकारी (SDM) नाहन, राजीव सांख्यान ने की।​उपमंडल अधिकारी ने पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम से संबंधित पूर्व तैयारियों पर विभागीय अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की।​

अभियान के लिए व्यापक निर्देश​SDM राजीव सांख्यान ने कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देते हुए कहा कि पंचायतों और आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से इस अभियान की जानकारी जन-जन तक पहुँचाई जाए।

उन्होंने शिक्षा विभाग से कहा कि स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान पल्स पोलियो अभियान की जानकारी प्रदान की जाए, ताकि बच्चों के माध्यम से यह संदेश दूर तक पहुँच सके।

इसके अतिरिक्त, SDM ने उद्योग विभाग को विशेष रूप से निर्देश दिए कि वे जिला के उद्योगों में कार्यरत मजदूरों के 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए जागरूक करें, ताकि कोई भी शिशु इस महत्वपूर्ण खुराक से वंचित न रह सके।​

धगेड़ा खंड में तैयारी​बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी धगेड़ा डॉ. मोनिषा अग्रवाल ने अवगत कराया कि धगेड़ा खंड में 0 से 5 वर्ष के लगभग 12,540 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।

इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमें 98 बूथों पर अपनी सेवाएँ देंगी।​डॉ. अग्रवाल ने ओरल पोलियो वैक्सीन (OPV) के महत्व को बताया। उन्होंने कहा कि OPV मौखिक रूप से पिलाई जाती है और यह पोलियो वायरस को शरीर से निकालकर बच्चे के साथ-साथ आस-पास रहने वाले लोगों को भी सुरक्षा प्रदान करती है।

उन्होंने 0-5 वर्ष के सभी बच्चों को इस दिन पोलियो की दवा अवश्य पिलाने का आग्रह किया, ताकि व्यक्तिगत और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

​इस अवसर पर उप निदेशक उच्च शिक्षा हिमेन्द्र चन्द, उप निदेशक प्रारंभिक राजीव कुमार, बाल विकास अधिकारी इशाक मोहम्मद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]