Himachalnow / ऊना / वीरेंद्र बन्याल
कोषागार भवन के निर्माण में तेजी लाने की मांग
हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ ऊना के पदाधिकारियों ने गुरुवार को संघ के चीफ पैट्रन रमेश भारद्वाज के नेतृत्व में उपायुक्त ऊना जतिन लाल से मुलाकात की। इस दौरान संघ ने जिला कोषागार भवन के निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा कराने और तेज़ गति से सुचारू करने की मांग की। उपायुक्त जतिन लाल ने संघ की समस्याओं को गंभीरता से सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group
जर्जर भवन से पेंशनर्स को हो रही परेशानी
संघ ने उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जिला कोषागार ऊना का वर्तमान भवन बहुत पुराना और जर्जर स्थिति में है। इसके आसपास कई कार्यालय और बाजार स्थित हैं, जिससे त्योहारी सीजन में वृद्ध एवं दिव्यांग पेंशनर्स को संकरी गलियों से होकर जाने में कठिनाई होती है। उन्होंने आग्रह किया कि निर्माणाधीन भवन का कार्य शीघ्र पूरा किया जाए और नए भवन में स्थानांतरण जल्द हो।
उपायुक्त ने दिया आश्वासन
उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं को प्राथमिकता दी जाएगी और जल्द से जल्द जिला कोषागार भवन निर्माण को पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा।
कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी
इस मौके पर हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम पूर्ति शर्मा, ब्लॉक ऊना के प्रधान रोशन लाल चौधरी, महासचिव देसराज मेहता और वित्त सचिव रामपाल धीमान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
📢 लेटेस्ट न्यूज़
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!
Join WhatsApp Group





