लेटेस्ट हिमाचल प्रदेश न्यूज़ हेडलाइंस

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में सड़क सुरक्षा पर आयोजित प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने रखे प्रभावशाली विचार

Share On WhatsApp Share On Facebook Share On Twitter

राजकीय महाविद्यालय चौकीमन्यार में विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा पर आधारित प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए जागरूकता का मजबूत संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को यातायात अनुशासन और जिम्मेदार नागरिकता के महत्व से जोड़ना रहा।

ऊना/वीरेंद्र बन्याल

प्रतियोगिता का उद्देश्य और आयोजन
उप तहसील जोल व ग्राम पंचायत चौकीमन्यार के अंतर्गत आने वाले राजकीय महाविद्यालय में रोड सेफ्टी क्लब ने सड़क सुरक्षा विषय पर जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी राम सिंह ने संचालन करते हुए प्राचार्य डॉ. बलविंदर सिंह राणा का स्वागत किया और प्रतियोगिता की रूपरेखा साझा की।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें: Join WhatsApp Group

विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी
महाविद्यालय के विभिन्न वर्गों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों तथा दुर्घटनाओं की रोकथाम जैसे मुद्दों पर प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में प्रो. कविता की भूमिका महत्वपूर्ण रही और उन्होंने प्रतिभागियों को मूल्यांकन के दौरान प्रोत्साहित किया।

घोषित परिणाम और विजेता विद्यार्थी
श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर घोषित परिणाम —
प्रथम स्थान: सूर्यवीर (बीए द्वितीय वर्ष)
द्वितीय स्थान: तमन्ना (बीए प्रथम वर्ष)
तृतीय स्थान: कर्णवीर (बीए द्वितीय वर्ष)

प्राचार्य का संदेश और कार्यक्रम का समापन
प्राचार्य डॉ. राणा ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि छात्र जिम्मेदार नागरिक बनकर समाज में सड़क सुरक्षा का संदेश आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम का समापन डॉ. राम सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस अवसर पर डॉ. कविता चौहान, डॉ. रामकुमार नेगी, डॉ. राम सिंह, डॉ. सुमन डोगरा और प्रो. नवीन शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

ताज़ा खबरों और अपडेट्स के लिए अभी हमारे WhatsApp ग्रुप का हिस्सा बनें!

Join WhatsApp Group

आपकी राय, हमारी शक्ति!
इस खबर पर आपकी प्रतिक्रिया साझा करें


[web_stories title="false" view="grid", circle_size="20", number_of_stories= "7"]